एचआरएडब्ल्यूआई ने मोदी को लिखा पत्र, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की जीएसटी घटाने की मांग

HRAWI wrote a letter to Modi, demanding reduction in GST of commercial LPG cylinders
एचआरएडब्ल्यूआई ने मोदी को लिखा पत्र, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की जीएसटी घटाने की मांग
मांग एचआरएडब्ल्यूआई ने मोदी को लिखा पत्र, व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की जीएसटी घटाने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होटल मालिकों के संगठन द होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर पर वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की मांग की है। संगठन के मुताबिक होटल इंडस्ट्री के लिए एलपीजी सबसे अहम घटकों में है लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसकी कीमतें बेतहाशा बढ़ी है। इसके चलते होटलों को खाने के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। रेस्टारेंट के लिए खुद यह खर्च उठा पाना बेहद मुश्किल है। निचले तबके के लोग भी होटल में आकर खाना खा सकें इसके लिए जीएसटी में कमी बेहद जरूरी है। संगठन के मुताबिक पिछले साल के नवंबर महीने में महाराष्ट्र में 19 किलो के एक व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1113 रुपए 50 पैसे थी जो इस साल नवंबर में 393 रुपए बढ़कर 1545 रुपए हो गई है। इसी तरह व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें एक साल में गोवा में 504 रुपए, गुजरात में 498 रुपए, मध्य प्रदेश में 494 रुपए 60 पैसे और छत्तीसगढ़ में 410 रुपए 50 पैसे बढ़ चुकीं हैं। संगठन के मुताबिक नौकरी पेशा लोग अक्सर छोटे होटलों और रेस्टारेंट में खाना खाते हैं लेकिन लगातार एलपीजी के दाम बढ़ने से खाने की कीमतें बढ़ रहीं हैं, यही नहीं पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने से भी दूसरे खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके चलते होटलों में खाने के दाम बढ़ रहे हैं जिसे चुका पाना सामान्य वर्ग के लिए मुश्किल हो रहा है। एचआरॉएडब्ल्यूआई के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने कहा कि होटल उद्योग लाखों लोगों के रोजगार भी देता है ऐसे में अगर सरकार ने टैक्स घटाकर इंडस्टीर को राहत नहीं दी तो सभी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। 

 

Created On :   25 Nov 2021 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story