रविवार होने के कारण उमड़ी भारी भीड़, बाणगंगा मेले में दूसरे दिन पहुंचे 50 हजार लोग

Huge crowd gathered due to Sunday, 50 thousand people reached Banganga fair on the second day
रविवार होने के कारण उमड़ी भारी भीड़, बाणगंगा मेले में दूसरे दिन पहुंचे 50 हजार लोग
शहडोल रविवार होने के कारण उमड़ी भारी भीड़, बाणगंगा मेले में दूसरे दिन पहुंचे 50 हजार लोग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मकर संक्रांति पर बाणगंगा मेला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन भारी भीड़ रही। रविवार होने के कारण कार्यालयों और स्कूलों में अवकाश रहा, जिसके कारण परिवार सहित लोग मेले का आनंद लेने पहुंचे। अनुमान के अनुसार 50 हजार से अधिक लोग मेला पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ झूलों की ओर रही। मौत कुआं देखने के लिए भी लोग लाइन लगे दिखाई दिए। मेला पहुंचे हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि झूलों का आनंद लिया और मिट्टी के बर्तन भी खरीदे। मेले में आये लोगो ने विराट मंदिर जाकर भगवन शिव के दर्शन किये। इस दौरान लोग मंदिर परिसर में सेल्फी लेते भी नजर आये। वहीं दूसरी ओर मेले में आने वाले लोग वाहन पार्किंग के लिए परेशान दखाई दिए। अत्यधिक भीड़ के कारण वाहन स्टैंड भी छोटा पड़ गया। स्टेंडों में अनाप शनाप वसूली के मामले भी सामने आ रहे हैं।

Created On :   16 Jan 2023 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story