पुणे से नहीं आया रैक, सैकड़ों यात्री करते रहे इंतजार

Huge trouble - Rack did not come from Pune, hundreds of passengers kept waiting
पुणे से नहीं आया रैक, सैकड़ों यात्री करते रहे इंतजार
भारी परेशानी पुणे से नहीं आया रैक, सैकड़ों यात्री करते रहे इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शनिवार की शाम को नागपुर से यात्रियों को अमृतसर लेकर जाने वाली एक्सप्रेस पहुंची ही नहीं। घंटों बीत जाने के बाद भी यात्री इंतजार ही करते रहे। ऐसे में महीनों पहले टिकट निकालकर दिवाली परिवार के साथ में मनाने की योजनाएं कई लोगों की खराब हुई। रेलवे प्रशासन की मानें तो इस गाड़ी में लगने वाले रैक अजनी-पुणे में लगकर गए थे, जो इंटर लॉकिंग कार्य के कारण समय पर वापस नहीं आ सके। ऐसे में गाड़ी 14 घंटे लेट रही। इससे पुणे से आने वाले व नागपुर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंटर लॉकिंग के चलते पुणे में ही अटकी

जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नगरवासियों की मांग पर शुरू किया गया है। यह गाड़ी शनिवार की शाम 5.50 बजे नागपुर से रवाना होकर रविवार को अमृतसर पहुंचती है। इस गाड़ी के रैक शुक्रवार को अजनी से पुणे जाने वाली ट्रेन में लगाए जाते हैं। पुणे से गाड़ी शनिवार को जब नागपुर पहुंचती है, तो इसका इस्तेमाल नागपुर-अमृतसर में किया जाता है। शनिवार को पुणे से आने वाली गाड़ी इंटर लॉकिंग के चलते पुणे में ही अटकी रही और नागपुर में यात्री इंतजार ही करते रहे। 

Created On :   23 Oct 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story