- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Human rights commission starts investigation of death in police custody
दैनिक भास्कर हिंदी: मानवाधिकार आयोग ने शुरु की पुलिस हिरासत में मौत की जांच, सरकार देगी 10 लाख मुआवजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मानवाधिकार आयोग ने विजय सिंह नाम के युवक की हिरासत में मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक अब्दुर रहमान मामले की छानबीन करेंगे। मामले की पहली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी मानवाधिकार आयोग आकर इस मामले में अपना बयान दर्ज करा सकता है। मानवाधिकार आयोग कानूनी स्वायत्त संस्था है जो मानवाधिकार कानून 1993 के उल्लंघन की निगरानी करता है। मानवाधिकार आयोग से जुड़े सूत्र ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि आयोग विजय सिंह की हिरासत में मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की तैयारी कर रहा था इसी बीच मुंबई राकांपा प्रमुख नवाब मलिक इस मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों से मिले और मामले की जांच की मांग की। मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष एमए सईद ने दूसरे अधिकारियों से साथ शुक्रवार कर बैठक की और मामले का जायजा लिया।
मानवाधिकार आयोग की एक टीम जल्द ही वडाला टीटी पुलिस स्टेशन जाएगी और पुलिसवालों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करेगी। मामले में राज्य के गृहमंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर को समन भेजा जा सकता है लेकिन इस पर अंतिम फैसला पहली सुनवाई के बाद लिया जाएगा। दूसरी ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंह के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि 27 अक्टूबर को सिंह को कुछ लोगों से विवाद के बाद वडाला टीटी पुलिस ने हिरासत में लिया था। सिंह के परिवार वालों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई, पीने के लिए पानी नहीं दिया गया और सीने में दर्द की शिकायत के बावजूद अस्पताल पहुंचाने में देरी की गई। सिंह की मौत के बाद इलाके में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके बाद पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: घर में युवक ने लगाई फांसी, वाहन की टक्कर में एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: निवार नदी में युवक की जलसमाधि - ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने निकाला शव
दैनिक भास्कर हिंदी: सीआईएसएफ के जवान के साथ ऑनलाइन ठगी, एक मामले में कार से कुचलकर युवक की हत्या का प्रयास
दैनिक भास्कर हिंदी: युवक को रस्सी से बाँधकर पीटा, फिर घसीटकर रोड पर छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस कस्टडी में कोर्ट में आरोपियों से मारपीट की कोशिश - आक्रोश में थे वकील