- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- नहर के पास मिला सड़ी-गली स्थिति में...
नहर के पास मिला सड़ी-गली स्थिति में मानव कंकाल
डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. मेंढुला परिसर के पोथरा (झुनका) कैनल के पास मंगलवार को पूरी तरह सड़ी-गली स्थिति में एक कंकाल पाया गया। समुद्रपुर पुलिस का अनुमान है कि उक्त व्यक्ति की मौत हिंसक पशु के हमले के कारण हुई होगी। कपड़े के आधार पर कंकाल की शिनाख्त संदीप जनार्दन चिताड़े के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मेंढुला निवासी मयूर वैद्य खेत से घर की ओर आ रहा था कि उसे कंकाल दिखाई दिया। मयूर ने इसकी जानकारी समुद्रपुर पुलिस को दी। इसमें समुद्रपुर पुलिस थाना के पुलिस उपनिरीक्षक राम खोत ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया। इसके पूर्व मेंढुला निवासी संदीप जनार्दन चितोड़े (35) के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी। इस कारण संदीप की पत्नी निकिता चिताड़े को बुलाया गया तो निकिता ने कंकाल को अपने पति संदीप का बताया। उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, समुद्रपुर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक प्रशांत काले के समक्ष फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. कोडारे व वैद्यकीय अधिकारी तेमचंद वर्भे ने पंचनामा किया।
Created On :   13 Oct 2022 8:10 PM IST