- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मानव तस्करी: महिला को दो बार बेचा,...
मानव तस्करी: महिला को दो बार बेचा, उसके बच्चे को लावारिस छोड़ दिया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद के हरनाखेड़ी की एक महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा में दो बार बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस प्रकरण में मानवता को झंकझोरने वाली बात यह है कि महिला के दो साल के बेटे को आरोपी ने लावारिस हालत में छोड़ दिया था। लावारिस मिले बालक को पुलिस ने शिशुगृह में आश्रय दिलाया। खासबात यह कि शिशुगृह ने बालक को लीगल फ्री कराते हुए स्टेट एडाप्शन एजेंसी में न सिर्फ रजिस्टर्ड कराया बल्कि बच्चा महाराष्ट्र के बुलढाना के एक दंपती को कुटुम्ब न्यायालय के आदेश अनुसार एडाप्शन में दे दिया गया। यह पूरा मामला उस वक्त खुला जब वन स्टॉप सेंटर भीलवाड़ा की सूचना पर चांद पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया। महिला ने जब आपबीती सुनाई तब पुलिस ने अपहरण कर उसे बेचने और खरीदने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके बच्चे को पुन: उसे सौंपने की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि 8 अक्टूबर 2019 को हरनाखेड़ी निवासी एक महिला अपने दो वर्षीय बेटे के साथ मंडला के ह्दयनगर स्थित मायके जाने घर से निकली थी। बस न मिलने से वह बेटे के साथ बस स्टैंड में ही सो गई। इस दौरान रामभरोस बंदेवार यहां पहुंचा और महिला को विश्वास में लेकर चंदनगांव निवासी अपनी बहन 44 वर्षीय सावित्री पति संतोष सोनी के घर ले गया। यहां आरोपी ने महिला से दुष्कर्म किया और उसके बेटे को लावारिस हालत में छोड़ दिया। आरोपी ने महिला को जबरन नरङ्क्षसहपुर ले जाकर रविन्द्र दुबे और राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी दिनेश तोषनीवाल को एक लाख सत्तर हजार रुपए में बेच दिया। आरोपी दिनेश ने भीलवाड़ा की एक महिला इंद्रा गुर्जर के साथ मिलकर राजस्थान पाली निवासी हप्पू उर्फ हप्पूराम गुर्जर को तीन लाख रुपए में बेच दिया। आरोपी हप्पू ने महिला को अपने साथ रखकर उसके साथ दुराचार किया। आरोपी के चुंगल से निकलकर महिला वनस्टाप सेंटर पहुंची। वन स्टाप सेंटर की सूचना पर चांद पुलिस ने महिला को छिंदवाड़ा लाया और मानव तस्करी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लावारिस मानकर बच्चे को महाराष्ट्र की दंपती को सौंपा-
आरोपी रामभरोस बंदेवार ने महिला के दो साल के बेटे को कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत मेंं छोड़ दिया था। बच्चे के माता-पिता न मिलने पर पुलिस ने उसे शिशगृह में सौंप दिया था। लावारिस मानकर बच्चे को कुटुम्ब न्यायालय के वैधानिक आदेश पर दत्तक पुत्र के रूप में बुल्ढाना महाराष्ट्र की एक दंपती को दे दिया था। अब बालक को विधि सम्मत तरीके से पुन: न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
मानव तस्करी के गिरफ्तार आरोपी-
मानव तस्करी के इस प्रकरण में पुलिस ने सारोठ निवासी रामभरोस उर्फ बब्लू बंदेवार, चंदनगांव निवासी सावित्री सोनी और उसके पति संतोष सोनी, भीलवाड़ा निवासी इंद्रा पति रामधन गुर्जर, दिनेश तोषनीवाल, नरङ्क्षसहपुर निवासी रविन्द्र उर्फ आशाराम दुबे को धारा 363, 366, 368, 370, 376, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी हप्पू गुर्जर फरार है।
Created On :   28 Jan 2021 10:53 PM IST