ट्रक का तिरपाल फाड़कर सौ बोरी दाल पार, केबिन में सोता रहा चालक   

Hundreds of sack pulses stolen after tearing the tarpaulin of the truck, driver slept in the cabin
ट्रक का तिरपाल फाड़कर सौ बोरी दाल पार, केबिन में सोता रहा चालक   
ट्रक का तिरपाल फाड़कर सौ बोरी दाल पार, केबिन में सोता रहा चालक   

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ट्रक से तिरपाल फाड़कर किसी ने सौ बोरी दाल पार कर दिया ।  आश्चर्य की बात तो यह है कि चालक को भनक तक नहीं लगी वह कुंभकर्णी नींद में सोता रहा।  कलमना थानांतर्गत चोरी की सनसनीखेज घटना हुई है। किसी ने ट्रक से दाल की सौ बोरी चोरी कर ली। घटना के दौरान चालक ट्रक की केबिन में सोता रहा और पीछे से माल चोरी हो गया। प्रकरण दर्ज किया गया है।   चालक के अनुसार सफर की थकान होने से वह और क्लीनर गहरी नींद में सो गए थे, जिससे उन्हें चोरी होने की भनक नहीं लगी। 

कापसी में उतारना था माल
ट्रक चालक महेश मन्नू ढोले (26) वर्तमान में ताज ट्रक दुरुस्ती केंद्र नागपुर में रह रहा है। 2 जनवरी की रात लगभग 11 से 12 बजे के दौरान वह अपने ट्रक क्र.एमएच 40 बीजी 9493 में दाल की पांच सौ बोरी जलगांव से नागपुर लेकर आया था। यह माल उसे कापसी में खाली करना था। महेश के अनुसार रात होने के कारण उसने चिखली चौक के पास अपना ट्रक खड़ा िकया और ट्रक की केबिन में ही ट्रक क्लीनर के साथ सो गया। इस दरमियान किसी ने ट्रक का तिरपाल फाड़ दिया और लगभग सौ बोरी दाल चुरा ली। इसकी कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना के संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि घटना की रात काफी ठंड थी, जिससे चोरी होने की बात पता नहीं चली। 

3-4 लोगों के शामिल होने की आशंका
प्रकरण में करीब तीन से चार व्यक्तियों की लिप्तता होने की आशंका है। माल ले जाने के लिए घटना में किसी माल वाहन का भी इस्तेमाल होने की आशंका बनी हुई है। प्रकरण से ट्रक चालक और क्लीनर भी पुलिस के संदेह के घेरे में आ गए हैं। प्रकरण की गंभीरता से उनसे गहराई से पूछताछ जारी है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जंाच जारी है। 
 

Created On :   6 Jan 2020 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story