स्ट्रीट लाइट की बिजली काटने के विरोध में सैकड़ों सरपंचों ने किया आंदोलन

Hundreds of sarpanches agitated against cutting off the power of street lights
 स्ट्रीट लाइट की बिजली काटने के विरोध में सैकड़ों सरपंचों ने किया आंदोलन
वर्धा  स्ट्रीट लाइट की बिजली काटने के विरोध में सैकड़ों सरपंचों ने किया आंदोलन

डिजिटल डेस्क,वर्धा। बिजली विभाग के  विविध ग्रामपंचायतों के पथदीपों  की बिजली काटले के  विरोध में वर्धा जिला सरपंच संगठन की ओर से मंगलवार 26 अक्टूबर को जिला परिषद कार्यालय के सामने 350 से अधिक ग्रामपंचायत के सरपंचों ने महाराष्ट्र राज्य अखिल भारतीय सरपंच परिषद के नेतृत्व में  आंदोलन किया। बता दें कि बिजली विभाग का विविध ग्रामपंचायतों पर बकाया होने के कारण ग्रामपंचायत के पथदीपों की बिजली काटी जा रही है। इसी के विरोध में यह आंदोलन किया गया। 
 

Created On :   26 Oct 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story