मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

Hunger strike continued for the second day on demands
मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन
वर्धा मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

डिजिटल डेस्क, वर्धा। नप वर्धा के कर्मियों की प्रलंबित मांगों को लेकर सोमवार 25 अप्रैल से वर्धा नगर परिषद कर्मचारी संवर्ग कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बेमियादी अनशन शुरू किया गया। परंतु अनशन के दूसरे दिन मंगलवार 26 अप्रैल को अधिकारी द्वारा मांगों के संदर्भ में प्रतिसाद नहीं देने व आंदोलनकारियों से भेंट नहीं करने पर नप के कर्मचारियों द्वारा दोपहर 3 बजे से कलम बंद आंदोलन शुरू कर अनशनकर्ताओं को समर्थन दिया। बता दे कि नप वर्धा के कर्मचारियों द्वारा विविध मांगों को लेकर 2 मार्च से बेमियादी आंदोलन किया गया था। लेकिन नप के मुख्याधिकारी राजेश भगत ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर 30 अप्रैल तक विविध मांगों को पूरा करने का लिखित रूप से आश्वासन देने के कारण कर्मचारियों ने 3 मार्च को आंदोलन पीछे लिया था। परंतु मुख्याधिकारी ने दिए आश्वासन की अवधि खत्म होने को आयी। लेकिन उक्त संदर्भ में किसी प्रकार की हलचल नहीं दिखाई देने के कारण सोमवार 25 अप्रैल से नप मुख्याधिकारी के कक्ष के सामने वर्धा नगर परिषद कर्मचारी संवर्ग कर्मचारी संगठन के प्रमुख संगठक दीपक रोडे, अध्यक्ष रवींद्र जगताप और सफाई कामगार संगठन के रमेश मोगरे ने बेमियादी अनशन शुरू किया इस दौरान नप के कर्मचारी गजानन पेटकर, निखिल लोहवे, आवेश शेख, अजय सिरगे, रवि माकरे, योगेश नरपांडे, आशिष गायकवाड, उमेश समुद्रे, स्वप्नील खंडारे, प्रवीण बोबडे समेत ने अनशनकर्ताओं का समर्थन दिया।

बुधवार को नप का कामकाज पड़ सकता है ठप

नप के कर्मचारियों द्वारा 2 मार्च 2022 को किए गए बेमियादी आंदोलन के समय नप के मुख्याधिकारी द्वारा 3 मार्च को लिखित आश्वासन देते हुए 30 अप्रैल तक विविध मांगों को पूरा करने का कहा गया था। परंतु दिए गए आश्वासन का समय खत्म होने को आया परंतु आश्वासन की पूर्तता नहीं किए जाने के कारण नप कर्मचारी संवर्ग कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बेमियादी अनशन की शुरुआत की। परंतु अनशन के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर से नप कर्मचारियों ने शुरू किए कलम बंद आंदोलन के चलते अगर 27 अप्रैल को विविध मांगों पर कोई उपाय नहीं किया गया तो बुधवार से नप का कामकाज ठप पड़ने की संभावना है।

 

 

Created On :   27 April 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story