5 लाख रुपये के लिए पति और सास कर रहे प्रताडि़त

Husband and mother-in-law are harassing her for Rs 5 lakh
5 लाख रुपये के लिए पति और सास कर रहे प्रताडि़त
दहेज लोभी ससुराल वालों पर मामला दर्ज 5 लाख रुपये के लिए पति और सास कर रहे प्रताडि़त


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव की पुरानी बस्ती की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडऩा के आरोप लगाए है। पीडि़ता ने शिकायत की है कि पांच लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर पति व सास शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा देते है। जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी श्वेता की शादी साल 2012 में कटनी निवासी अभिजीत चटर्जी से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से पति व सास उसे पांच लाख रुपए की डिमांड कर शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा देने लगे थे। इस प्रताडऩा से तंग आकर साल 2018 से वह बेटी के साथ मायके में रह रही है। रुपए न देने पर पति उसे ससुराल नहीं ले जा रहा है। इस प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता ने थाने में शिकायत की थी। जांच के बाद पति अभिजीत चटर्जी और सास के खिलाफ धारा 498 ए, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   5 Sept 2021 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story