हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, मासूम बाल-बाल बचा

Husband and wife due to came in touch of high tension electric wire
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, मासूम बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क, सावनेर(नागपुर)।  घर की साफ-सफाई कर रहे पति-पत्नी को क्या पता था कि छुट्‌टी का यह दिन उनकी जिंदगी का आखरी दिन होगा। मकान के अंदर से लोहे का रॉड निकालते समय हाईटेंशन लाइन का स्पर्श हो जाने से दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका नन्हा मासूम बेटा बाल-बाल बच गया। मकान के ऊपर से गए 11 केवी विद्युत तार का करंट लगने से पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गजानन हरीहर गवली (40), दीपाली गजानन गवली (35) नाईक ले-आउट, सावनेर निवासी है। परिसर में इसके पहले इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।

दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
विधायक सुनील केदार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद एवं एमएसईबी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। दीपाली के पिता मधुकर गुरुदेव बावणकर (60)  निवासी नांदा गोमुख की शिकायत पर पुलिस ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भाजपा नेता रामराव मोवाडे ने ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से फोन पर बात कर इस घटना से अवगत कराया और अनाथ बच्चे की देखभाल के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने तथा इस लाइन को तुरंत हटाने की मांग की है।

विद्युत लाइन हटाने  का भेजा है प्रस्ताव
परिसर की 11 केवी विद्युत लाइन हटाने से लिए सात महीने पहले एमएसईबी के वरिष्ठ आला अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव मंजूरी के लिए विचाराधीन है। 
(शरद सोनटक्के, कनिष्ठ अभियंता, एमएसईबी )

लोहे की रॉड से हुआ स्पर्श

शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 8 में गवली परिवार अपने बच्चे के साथ नीलकंठ मोहतकार के मकान में किराए से रहते हैं। गजानन गवली, बोरगांव (रेमंड) परिसर के पीबीएम कंपनी में नौकरी करता था। पत्नी शहर की निजी शाला में नौकरी करती थी। रविवार को दोनों छुट्टी होने से मकान की सफाई करने लगे। मकान के ऊपर से दरवाजे के सामने से एमएसईबी की 11 केवी की विद्युत लाइन गई है। मकान के अंदर से लोहे की रॉड बाहर निकालते समय रॉड विद्युत तार से स्पर्श हो गया, जिससे गजानन तार से चिपक गया। जब पत्नी उसको बचाने गई, तो उसकी भी करंट से मौत हो गई। जबकि साढ़े चार साल का बेटा आंगन में खेलने से वह बाल-बाल बच गया। घटना पुलिस स्टेशन सावनेर अंतर्गत आने वाले नाईक ले-आउट की है। मृतक मूल रूप से मोहपा का निवासी होने से दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर मृतकों को मोहपा ले जाया गया।

परिसर में तनाव
नाईक ले-आउट परिसर से 11 केवी की विद्युत लाइन गई है। गत 6 साल में यह तीसरी घटना है। अभी तक परिसर में पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। घटना से परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। पुलिस स्टेशन में भी भीड़ इकट्‌ठा हो कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Created On :   9 July 2018 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story