झंडू पंचारिस्ट के फेर में पति को पिला दिया फिनाइल

husband given phenyle instead of zandu pancharishta
झंडू पंचारिस्ट के फेर में पति को पिला दिया फिनाइल
झंडू पंचारिस्ट के फेर में पति को पिला दिया फिनाइल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के नरसिंहपुर नाका क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा ने अपने पति को झंडू पंचारिस्ट के फेर में फिनाइल पिला दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद बुजुर्ग की हालत अब सामान्य है।

शनिवार रात 65 वर्षीय प्रकाश गुप्ता ने भोजन के बाद पत्नी से झंडू पंचारिस्ट मांगा। पत्नी ने झंडू पंचारिस्ट की बोतल में रखी, फिनाइल लाकर पति को दे दिया। फिनाइल पीने के कुछ देर बाद प्रकाश गुप्ता को उल्टियां होने लगी। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल लाकर भर्ती कराया। 

ऐसे हुआ धोखा
दरअसल परिवार के किसी सदस्य ने डेली यूज के लिए बड़ी बोतल में से फिनाइल निकालकर झंडू पंचारिस्ट की खाली छोटी शीशी में भरकर रख दिया था। रविवार दोपहर खाना खाने के बाद बुजुर्ग ने पत्नी से झंडू पंचारिस्ट मांगा तो पत्नी ने झंडू पंचारिस्ट के धोखे में उसी बोतल से फिनाइल एक कप में लाकर दे दिया। 

Created On :   9 July 2017 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story