शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट

Husband killed his wife due to angry for not given money to drink
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट
शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, पुणे। शराब के नशे में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या करनेवाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह वारदात सातारा के कराड़ स्थित चौरे गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि शशिकला आनंदा सातपुते, उम्र 45 साल की हत्या कर दी गई है। उसकी हत्या के आरोप में पति आनंदा दादु सातपुते, उम्र 50 साल को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कराड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

आनंदा और शशिकला को दो बेटे हैं, दोनो मुंबई में नौकरी करते हैं। आनंदा को शराब की लत थी। वह शराब के लिए राेज शशिकला से पैसे मांगता था। शशिकला पैसे नहीं देती थीं, इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। आनंदा शशिकला से गालिगलौज कर मारपीट करता था। सोमवार सुबह दोनों में झगड़ा हुआ। हालांकि उस वक्त एक बेटा आकाश भी मौजूद था।

आकाश ने जैसे तैसे आनंदा काे समझाया और बाहर गया। दोपहर चार बजे जब लौटा, तब शशिकला खून से लथपथ पड़ी दिखी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आनंदा गिरफ्तारी के डर से एक कुएं में छुपा बैठा था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकालकर गिरफ्तार कर लिया।    

Created On :   21 May 2019 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story