उद्धव का पवार पर तंज, अपनों के साथ दूसरों के बच्चों की भी पूरी करता हूं जिद, सुजय से की मुलाकात 

I also fulfill stubbornness including mine and others children - Uddhav
उद्धव का पवार पर तंज, अपनों के साथ दूसरों के बच्चों की भी पूरी करता हूं जिद, सुजय से की मुलाकात 
उद्धव का पवार पर तंज, अपनों के साथ दूसरों के बच्चों की भी पूरी करता हूं जिद, सुजय से की मुलाकात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के बच्चों के जिद को पूरा करने वाले बयान पर तंज कसा है। बुधवार को मातोश्री में विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे व भाजपा नेता सुजय विखे पाटील ने उद्धव से मुलाकात की। सुजय अहमदनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसलिए वे उद्धव से शिवसेना का समर्थन मांगने गए थे। उद्धव ने कहा कि मैं अपने बच्चों के साथ-साथ दूसरे के बच्चों की भी जिद पूरा करता हूं। क्योंकि दूसरे के बच्चों का इस्तेमाल बर्तन थोने के लिए करना शिवसेना की नीति कभी नहीं रही है। इससे पहले मंगलवार को सुजय विखे पाटील के भाजपा में शामिल होने पर पवार ने कहा था कि मैं सिर्फ अपने बच्चों की जिद ही पूरा कर सकता हूं। 

शिवसेना पक्ष प्रमुख का पवार पर कटाक्ष

नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री न बनने के पवार के भविष्यवाणी पर उद्धव ने कहा कि पवार हरफन मौला हैं। अभी तक उनकी पहचान देश भर में ज्योतिषी नहीं बल्कि एक अच्छे राजनेता तौर पर है। पवार ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आएगा लेकिन मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।  माढा लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने के पवार के फैसले पर उद्धव ने कहा कि यह पवार की नीति को शोभा देता है। हम लोग जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं लेकिन पवार जो बोलते हैं ठीक उसका उल्टा समझना चाहिए। 
 

Created On :   13 March 2019 6:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story