मैं भी खरीद फरोख्त की राजनीति कर सकता था पर मैंने छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं होने दिया-कमलनाथ

I could also do the politics of horse trading but I did not let Chhindwaras name be spoiled - Kamal Nath
मैं भी खरीद फरोख्त की राजनीति कर सकता था पर मैंने छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं होने दिया-कमलनाथ
मैं भी खरीद फरोख्त की राजनीति कर सकता था पर मैंने छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं होने दिया-कमलनाथ


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारे छिंदवाड़ा का नाम देश व प्रदेश में प्रसिद्ध है। संगठन के पुराने और नए चेहरों को देखकर अत्याधिक प्रसन्नता होती है। छिंदवाड़ा ने मुझे बल और शक्ति देकर मुख्यमंत्री बनाया और मैंने भी अपने छिंदवाड़ा का पूरा मान रखा। मुख्यमंत्री रहते हुए मैं भी खरीद फरोक्त की राजनीति कर सकता था परंतु मैंने छिंदवाड़ा का नाम खराब नहीं होने दिया। आज जिला सहित संपूर्ण प्रदेश इस बात पर मंथन कर रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जनता से चुनी है या नोटों से चुनी है। श्री नाथ ने बुधवार को कुकड़ाजगत स्थित शगुन लॉन में नगरनिगम क्षेत्र व ग्रामीण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में प्रदेश के 26 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ यह बात खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में स्वीकार की है। सबसे ज्यादा ग्रामीण सड़कें छिंदवाड़ा में बनी इससे निवेश आया, पलायन बंद हुआ, बिजली बिल 100 रुपए और कई अन्य जनहितैषी योजनाएं लागू हुईं। श्री नाथ ने कहा कि मैं माफियाओं के खिलाफ लड़ा यह सच्चाई सभी के सामने है। कमलनाथ ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर गंभीर चर्चा करते हुए कहा कि अब हमारे सामने अनेक चुनौतियां हंै। हम कैसा छिंदवाड़ा और कैसा प्रदेश बनाना चाहते हंै यह समझना जरूरी है। भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी थी मुझे बिखरा और पिछडा मध्यप्रदेश मिला था मंैने हर लड़ाई लड़ी और प्रदेश की खोई हुई पहचान को वापस लाया। श्री नाथ ने कहा कि मोदी ने घोषणा की थी कि देश के विकास में 20 लाख करोड़ देने की घोषणा की, कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को 50 प्रतिशत उपज का मुनाफा होगा परंतु देश जब इन सवालों का जवाब चाहता है तो ये पड़ोसी देशों को बीच में ले आते हंै।
नकुल बोले- हमें अपनी सच्चाई को घर-घर पहुंचाना है
बैठक सांसद नकुलनाथ ने कहा कि स्थानीय चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव होते हंै और संगठन तभी मजबूत होता है, जब नींव मजबूत होती है। भाजपा अपने झूठ को बार-बार दोहराकर सच बनाने का प्रयास करती है। हमें अपने सच और सच्चाई को घर-घर तक पहुंचाना है। नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के चुनाव परिणाम पूरे प्रदेश में जाएंगे, इसलिए आवश्यक है कि हम एकजुटता के साथ संपूर्ण सफलता हासिल कर कांग्रेस का परचम लहराएं। बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना व अमित सक्सेना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा प्रभारी श्रीमती नेहा सिंह, विश्वनाथ ओक्टे, किरण चौधरी, सतवंत कौर, मनीष पांडेय, सुरेश कपाले, पंकज शुक्ला, आनंद बक्षी, सचिन वानखेड़े, भैयाजी शिवारे, दिगंबर ठाकरे सहित कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   16 Dec 2020 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story