- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मरीजों को मिलेगी राहत, मेडिकल में...
मरीजों को मिलेगी राहत, मेडिकल में 60 बेड का आईसीयू बनाने पर विचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल हास्पिटल में गंभीर मरीजों के उपचार के लिए होने वाली परेशानी को सरकार ने गंंभीरता से लिया है और इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार मेडिकल में 60 बेड का आईसीयू बनाने पर विचार किया जा रहा हैै। उल्लेखनीय है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में अक्सर गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पाता है।
26 बेड का है आईसीयू: जानकारी के अनुसार वर्तमान में करीब 26 बेड का आईसीयू मेडिकल में है। बेड संख्या कम और मरीजों की संख्या ज्यादा हाेने से अक्सर समस्या खड़ी हो जाती है। उपचार के लिए आने वाले गंभीर मरीजों और अन्य अस्पताल से वेंटिलेटर पर आने वाले मरीजों को यहां वेंटिलेटर नहीं मिल पाता है। इतना ही, नहीं वेंटिलेटर नहीं होने की स्थिति में मरीजों के परिजनों के हाथ में एम्बू थमा दिया जाता है, जिससे अपने मरीज में जान फूंकते रहते हैं। इस तरह का दृश्य मेडिकल हास्पिटल में आएदिन देखा जा सकता है। अस्पताल खासतौर पर आईसीयू में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की ऐसी अवस्था ही नहीं होती कि वे वरिष्ठ डाक्टरों से मिलकर छोटी-छोटी शिकायत करें। वे सिर्फ अपने मरीज का सही समय पर उपचार और उसके शीघ्र ठीक होने की सिर्फ दुआ करते रहते हैं। लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखकर सरकार मेडिकल में 60 बेड का आईसीयू शीघ्र बनाने की योजना बना रही है।
वेंटिलेटर की भी समस्या: मेडिकल हास्पिटल में सिर्फ गरीब ही नहीं, बल्कि संपन्न लोग भी उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में वहां लगातार मरीजों के साथ आने वालों का दवाब बढ़ता दिखाई दे रहा है। कई बार मरीजों को वेंटिलेटर या जगह की समस्या की शिकायत आती है, जिसको दूर करने के लिए मेडिकल में 60 बेड के आईसीयू को बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। -डॉ. प्रवीण शिंगारे, संचालक, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संचालनालय
2.jpg)
Created On :   19 Dec 2017 1:17 PM IST