गला घोंटकर हत्या मामले में मृतक की शिनाख्त, गोंदिया का था रहने वाला

Identification of the deceased in the murder case, a resident of Gondia
गला घोंटकर हत्या मामले में मृतक की शिनाख्त, गोंदिया का था रहने वाला
गला घोंटकर हत्या मामले में मृतक की शिनाख्त, गोंदिया का था रहने वाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गला घोंटकर हत्या के मामले में मृत युवक की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। युवक तीन साल पहले गोंदिया से नागपुर आया था। मृतक का नाम हरि उर्फ हरीश तुलसी अरकरा (23) है। हरि अरकरा गोंदिया जिले के मुरमाड़ी (देवरी) का निवासी था। गत दिनों उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था। रविवार को पुलिस ने हरि उर्फ हरीश अरकरा के रूप में उसकी शिनाख्त की। हरीश के बहन-बहनोई पारडी में रहते हैं। हरीश ट्रक पर क्लीनर था। उसे शराब की लत थी। कभी-कभी बहन के घर जाता था। रविवार 10 जनवरी को वह बहन के घर गया था। उसके बाद 13 जनवरी को उसका शव पारडी क्षेत्र में पुलिस को लावारिस मिला था। मृतक की शिनाख्त रविवार को सुबह उसकी बहन ने की। हरि का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका पुलिस ने जताई है। पुलिस ने जल्द हत्या के आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

 

Created On :   18 Jan 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story