अस्पताल में अब डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट, तो मार्ड ने कहा देंगे जवाब

If doctors have been beaten up in the hospital, Mard said then they will answer
अस्पताल में अब डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट, तो मार्ड ने कहा देंगे जवाब
अस्पताल में अब डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट, तो मार्ड ने कहा देंगे जवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेसिडेंट डॉक्टर इस कोरोनाकाल में अपना सब कुछ दांव पर लगाकर कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आए दिन मरीजों के परिजन डॉक्टरों से मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसको लेकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के मार्ड के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की घटना नागपुर में होती है, तो हम भी जवाब देंगे।

परिजन करते हैं दुर्व्यवहार 

शुक्रवार को मेडिकल अस्पताल के परिसर में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स जीएमसी के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य मार्ड के डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद, लातूर सहित अन्य जगहों पर रेसिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है। हम कोविड के दौर में लगातार काम कर रहे हैं। अपनी परीक्षा सहित सभी निजी समस्याओं को छोड़कर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसके बाद भी मरीजों के परिजन मारपीट करते हैं। यदि इस तरह की स्थिति मेडिकल में होती है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। हम भी इस पर बड़ा कदम उठाएंगे। इस दौरान मार्ड के अध्यक्ष डॉ. संजल बंसल, डॉ. आदर्श कंकम सहित मार्ड के अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

 

Created On :   2 May 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story