ओबीसी को आरक्षण नहीं दिलाया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा

If I do not get reservation for OBC, I will retire from politics
ओबीसी को आरक्षण नहीं दिलाया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा
ओबीसी को आरक्षण नहीं दिलाया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सत्ता मिली तो वे 4 माह में ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण कायम कराएंगे, अन्यथा राजनीति से संन्यास ले लेंगे। शनिवार को भाजपा के चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व करते हुए फडणवीस ने वेरायटी चौक पर गिरफ्तारी दी। इससे पहले धरना सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को पता चलना चाहिए कि ओबीसी के असली दुश्मन कौन हैं। वाशिम में कांग्रेस विधायक के पुत्र व भंडारा में पदाधिकारी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के उन पदाधिकारियों के दावों का विरोध किया है। उच्च न्यायालय में इस मुद्दे को लेेकर जीते भी, लेकिन उच्चतम न्यायालय में सरकार ने कुछ नहीं किया।

यह राजनीतिक षड़यंत्र 

आरक्षण रद्द करने का राजनीतिक षड़यंत्र है। राज्य सरकार की आरक्षण देने की इच्छाशक्ति नहीं है। राज्य में सत्ता के लोगों की विफलता के कारण ओबीसी आरक्षण रद्द हुआ। फडणवीस ने नारे लगाए-ओबीसी को आरक्षण दें या कुर्सी खाली करें। उन्होंने कहा-ओबीसी के लिए विभाग हमने तैयार किया। राज्य सरकार के बजट में निधि का प्रावधान कराया। ओबीसी विकास की योजनाओं पर अमल किया। फिलहाल राज्य के ओबीसी मंत्री रैलियों में अधिक ध्यान दे रहे हैं। 

Created On :   27 Jun 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story