हमारा संयम टूटा तो सरकार में बैठे लोगों को लगा देंगे करंट - राजू शेट्टी

If our sobriety is broken, will put a current to people sitting in the government  - Raju Shetty
हमारा संयम टूटा तो सरकार में बैठे लोगों को लगा देंगे करंट - राजू शेट्टी
हमारा संयम टूटा तो सरकार में बैठे लोगों को लगा देंगे करंट - राजू शेट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में लॉकडाउन के दौरान चार महीने के घरेलू बिजली ग्राहकों के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर सोमवार को सर्वदलीय राज्यस्तरीय आंदोलन हुआ। कोल्हापुर के आंदोलन में शामिल हुए स्वाभिमानीशेतकरी संगठन के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राजूशेट्टीने कहा कि राज्य सरकार हमारे सब्र की परीक्षा न ले। यदि हमारा संयम टूटा तो सरकार में बैठेलोगों को पकड़कर बिजली केतारसे करंट दिए बिना नहीं रहेंगे। शेट्टी ने कहा कि घरेलू ग्राहकों को  बिजली बिल में 20 से 30 प्रतिशत की छूट नहीं चाहिए। सरकार लॉकडाउन के चार महीने का पूरा बिजली बिल माफ करे। शेट्टीने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू बिजली ग्राहकों को भेजे गए बिल में गड़बड़ी है।ग्राहकों को काफी ज्यादा बिल दिए गए हैं।इसलिए ग्राहकों के हितों के लिए सर्वदलीय आंदोलन किया गया है।

बिजली बिल के मुद्दे पर सर्वदलिय आंदोलन 

घरेलू बिजली ग्राहकों ने आज तक कभी भी बिल माफ करने की मांग नहीं की है। इतिहास में पहली बार घरेलू बिजली ग्राहकों ने बिल माफ करने की मांग की है। इस मांग के पीछे उचित कारण भी है। शेट्टी ने कहा कि अभी कानून और कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आंदोलन किया गया है लेकिन यदि सरकार ने हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो हम तय करेंगे कि आगे क्या करना है। 


 
 

Created On :   10 Aug 2020 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story