अगर कोई एमआरपी से ज्यादा वसूले, तो करें शिकायत, कालाबाजारी की तो होगी कार्रवाई

If someone charges more than MRP, then complain it,
अगर कोई एमआरपी से ज्यादा वसूले, तो करें शिकायत, कालाबाजारी की तो होगी कार्रवाई
अगर कोई एमआरपी से ज्यादा वसूले, तो करें शिकायत, कालाबाजारी की तो होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण कई लोग जीवनावश्यक वस्तु की चीजें ज्यादा दाम पर बेचकर कालाबाजारी करने में लगे हैं। इन लोगों पर नकेल कसने के लिए वैध मापन शास्त्र विभाग ने 5 टीमें बनाई हैं, जो पुलिस, एफडीए व खाद्य आपूर्ति विभाग की मदद लेकर काम पर लग गई है। वैध मापन शास्त्र विभाग के उपनियंत्रक धनवंत कोवे ने एमआरपी (अधिकतम मूल्य) से ज्यादा कीमत वसूलने वालों की शिकायत 9404951828 पर करने का आह्वान किया है।

ज्यादा कीमत वसूलना अपराध है

कोवे ने कहा कि लॉकडाउन के कारण खाद्यान्न व अन्य दुकानों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। हर चीज की एमआरपी तय है आैर उससे ज्यादा कीमत वसूलना अपराध है। अगर कोई कारोबारी या दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत लेता है, तो इसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। फर्जी सैनिटाइजर या मास्क के मामले में कार्रवाई की गई है। सैनिटाइजर पर एमआरपी के अलावा डिक्लेरेशन होना जरूरी है। आवेष्टिक वस्तु नियम के तहत घोषवाक्य जरूरी है। सैनिटाइजर के कालाबाजारी की शिकायत भी की जा सकती है। कारोबारी एरिया में हमारी नजर बनी हुई है। लोगों ने शिकायत करने आगे आना चाहिए।

तेल, दाल तथा अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी की मिल रहीं शिकायतें, कार्रवाई करिए

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर तेल, दाल तथा अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही, कहा- भविष्य में ऐसे लोगों को कतई न बख्शा जाए। इस निर्देश को लेकर कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तक की उन्होंने चेतावनी दे डाली।

केंद्र सरकार ने बनाया है महाराष्ट्र प्रभारी

कोविड-19 की तैयारियों पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने नितीन गडकरी को महाराष्ट्र प्रभारी बनाया है। मनपा के महल स्थित राजे रघुजी भोंसले नगर भवन में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ गडकरी ने तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन करने के बाद नागपुर में परिस्थिति नियंत्रण में है। अस्पतालों में आवश्यक संसाधन का संग्रह रखने के निर्देश केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दिए।

यह दिए गए निर्देश..

-वैटिलेटर और बेड की संख्या बढ़ाने

-टेस्ट किट, दवाएं, मास्क का आवश्यक संग्रह करने

-ऑक्सीजन व अन्य सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करने

-मेडिकल में शीघ्र लैब शुरू करने

-सीएसआर फंड का अनाज उपलब्ध कराने

-तेल, दाल तथा अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी

करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

मनपा के एंबुलेंस मेयो, मेडिकल को सौंपे

लॉकडाउन कालावधि में रुग्णसेवा लड़खड़ा जाने पर जनप्रतिनिधियों ने ध्यान आकर्षित किया। इसे दुरुस्त कर मनपा को सांसद निधि से दी गई 6 एंबुलेंस पूरी तरह तैयार कर मेडिकल और मेयो अस्पताल को 3-3 एंबुलेंस सौंपने के गडकरी ने निर्देश दिए।

 

Created On :   8 April 2020 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story