बिजलीकर्मियों पर हमला करना पड़ेगा महंगा,  MCEB ने उठाए कड़े कदम

If the attacked on electricity workers , then power will be cut off forever
बिजलीकर्मियों पर हमला करना पड़ेगा महंगा,  MCEB ने उठाए कड़े कदम
बिजलीकर्मियों पर हमला करना पड़ेगा महंगा,  MCEB ने उठाए कड़े कदम

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  बिजली के बिना हमारा जीवन अधूरा सा है यह बात सर्वविदित होने के बावजूद विद्युत कर्मियों के प्रति लोगों का दुर्व्यवहार कई बार गंभीर मोड़ ले लेता है। एमसीईबी ने कर्मियों पर हो रहे हमले की घटनाओं को गंभीरता से लिया है। जिसके तहत  विद्युत कर्मी पर हमला या उनके साथ गाली-गलौज अब इतना भारी पड़ेगा, जिसका अंदाजा भी शायद किसी को नहीं होगा। आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण तो दर्ज होगा ही, विद्युत आपूर्ति भी हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी। इतना ही नहीं यदि उस उपभोक्ता के बच्चे महावितरण में नौकरी के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।  महावितरण के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि यह फैसला विद्युतकर्मियों पर हो रहे लगातार हमले को देखते हुए लिया गया है।

कंज्यूमर संगठनों की खिंचाई

उपभोक्ता संगठनों की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संगठन व उसके प्रतिनिधि उपभोक्ता हित का दिखावा तो करते हैं, लेकिन कभी  विद्युत कर्मियों पर हमला करने वालों की निंदा करते नहीं दिखते।

ये हैं कुछ गंभीर घटनाएं 
हाल ही में नागपुर जिले में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें विद्युतकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई 

  • अभी गत दिनों ही नागपुर में बिजली काटने पहुंचे एक लाइनमैन को धक्का देकर सीढ़ी से  गिरा दिया गया था
  • कुही में पदस्थ जनमित्र राहुल पाटील और कामठी में सहायक लेखापाल गोविंद श्रीवास के साथ मारपीट हुई 
  • मौदा में बिजली बिल बकाया वसूली के लिए पहुंचे अधिकारी पर हमला भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा
  • सिर्फ नागपुर जिले में ही नहीं, यवतमाल, बुलढाणा सहित राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं।

सरकार गंभीर  

ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि विद्युत कर्मियों पर हो रहे हमले को सरकार गंभीरता से ले रही है। हमलावरों पर सरकारी कार्य में रुकावट व सरकारी कर्मचारी पर हमले का गुनाह दाखिल किया जा रहा है। बकाया वसूली आदि के लिए जा रहे विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ऐसे हमलावर उपभोक्ताओं की बिजली स्थाई रूप से काटने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। 

Created On :   13 Nov 2017 12:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story