कोविड पर ब्रेक लगा तो वायरल फ्लू के बढ़ रहे मरीज, डेंगू के दो पीडि़त मिले

If the brakes on Kovid, increasing patients of viral flu, two dengue victims were found
कोविड पर ब्रेक लगा तो वायरल फ्लू के बढ़ रहे मरीज, डेंगू के दो पीडि़त मिले
105 डिग्री तक आ रहा बुखार, बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक प्रभावित कोविड पर ब्रेक लगा तो वायरल फ्लू के बढ़ रहे मरीज, डेंगू के दो पीडि़त मिले


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में इन दिनों वायरल फ्लू का प्रकोप बना हुआ है। इसमें लोग तेज बुखार से पीडि़त हो रहे है। बुखार 102 से 105 डिग्री तक पहुंच रहा है। किसी परिवार में एक को फ्लू हो गया है तो पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। स्थिति यह है कि लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस फ्लू से प्रभावित हो रहे है। जिला अस्पताल की ओपीडी में औसतन पांच सौ से सात सौ मरीज रोजाना आ रहे है। इनमें से 40 से 50 प्रतिशत मरीज फ्लू के होते है। मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसिन डॉ. शशिकांत आर्या बताते है कि तेज बुखार के दौरान लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं भी सामने आ रही है। इस तरह की समस्या 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अधिक देखी जा रही है। मरीजों को कफ की भी समस्या आ रही है। ऐसे हालात में कोविड संदिग्ध मानकर कई मरीजों का टेस्ट कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह का वायरल फ्लू मौसम में बदलाव की वजह से देखने में आता है।
लगातार बुखार आने पर कराएं जांच-
मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों में बुखार के साथ कई तरह की लक्षण दिखाई दे रहे है। इसीलिए दो या तीन दिन लगातार बुखार बना रहे तो चिकित्सकीय सलाह लेकर जांच जरुर कराएं। इस मौसम में डेंंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू की भी संभावनाएं अधिक है। वहीं कोविड भी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए सावधानी जरुर बरतें।
डेंगू... सात साल की बच्ची समेत दो नए मरीज मिले
शहर के मोहननगर और सागरपेशा में शनिवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले है। मोहननगर में एक सात साल की बच्ची और सागरपेशा में 18 साल की बच्ची डेंगू पॉजिटिव आई है। मलेरिया विभाग की टीम ने मोहननगर में 32 घरों का सर्वे किया। यहां तीन घरों में लार्वा मिले। वहीं सागरपेशा में 30 घरों का सर्वे किया गया। यहां चार घरों में एडीज मच्छरों के लार्वा मिले है।

Created On :   21 Aug 2021 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story