- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एसडीएम नहीं पहुंचे तो विधायक ने...
एसडीएम नहीं पहुंचे तो विधायक ने फाड़कर फेंक दिया ज्ञापन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने आक्रोष में आकर उसे फाड़ दिया और कहा कि जब भी जनसमस्या लेकर पहुंचे है, एसडीएम हमारी उपेक्षा करता है। आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीओ पुलिस एसपी सिंह द्वारा विधायक को समझाने व दुरभाष पर कलेक्टर से चर्चा उपरांत विधायक चौरे शांत हुए।
कांग्रेस ने एसडीएम को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने की मांग लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय चौरे 12 बजे तहसील कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन लेने एसडीएम का आधा घंटा से अधिक समय तक इंतजार किया लेकिन वे अपने कार्यालय से बाहर नहीं आए। इस पर विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और एसडीएम मुर्दाबाद के नारेबाजी शुरू कर दी। 30 मीनिट तक कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने आक्रोष में आकर उग्र होने का प्रयास किया लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने परिस्थिति को संभाला।
फसले बर्बाद हो गई फिर भी सर्वे नहीं हो रहा है
ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में ब्लाक कांग्रेस समन्वय भागवत महाजन ने बताया कि अतिवृष्टि से हजारों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो गई है। क्षतिपूर्ति की मांग कर रहा किसान आर्थिक समस्या से जुझ रहा है, लेकिन राजस्व विभाग फसलों के नुकसान का सर्वे नहीं करा रहा है। अधिकारियों के इस रवैय से तंग आकर किसान आत्महत्या भी कर सकते है।
कलेक्टर से मिलने जाएगा प्रतिनिधिमंडल
आज की घटना पर आक्रोषित कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया कि मंगलवार को 100 किसानों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय जाएगा। वहां अपनी बात रखने के साथ ही एसडीएम के तानाशाह रवैए की शिकायत करेंगे।
अधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है
विधायक चौरे का कहना है कि एसडीएम हमेशा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है। आज ज्ञापन देने की सूचना दी गई थी फिर भी 40 मीनिट तक एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। 9 माह पहले की घटना में भी एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो मुझे उनके वाहन के सामने लेटना पड़ा। एसडीएम ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो उग्र आंदोलन करेंगे और विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत कर रहा हूं।
इनका कहना है
विधायक ने समय पर सूचना दी है। भीड़ होने से सुरक्षा को सुनिश्चित कराने में समय लगा। पुलिस एसडीओ आने पर वे ज्ञापन लेने गए लेकिन उन्हें ज्ञापन नहीं दिया गया।
- श्रेयांस कुमट एसडीएम
Created On :   22 Aug 2022 10:09 PM IST