- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बेटा बकरी चराने नहीं गया, तो पिता...
बेटा बकरी चराने नहीं गया, तो पिता ने बेटे को उतार दिया मौत के घाट
By - Bhaskar Hindi |14 Jan 2020 5:47 PM IST
बेटा बकरी चराने नहीं गया, तो पिता ने बेटे को उतार दिया मौत के घाट
डिजिटल डेस्क शहडोल। एक ग्रामीण ने अपने ही बेटे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह बकरी चराने नहीं गया था। यह घटना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बंधवाबड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार फोगला कोल ने अपने बड़े पुत्र मैकू को बकरी चराने के लिए कहा था। लेकिन मैकू का छोटा भाई संजू बकरी लेकर चला गया। इस बात से फोगला इतना नाराज हुआ कि कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया। मैकू के गले व सीने पर घातक प्रहार से उसने घर में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना डायल 100 को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी, एएसआई राकेश बागरी, दिलीप सिंह, नंदकिशोर झारिया, महिपाल नागदेव आदि मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   14 Jan 2020 11:16 PM IST
Tags
Next Story