मीटर रीडिंग में गलती, तो एजेंसी पर आपराधिक कार्रवाई

If there is a mistake in meter reading, then criminal action will be taken against the agency
मीटर रीडिंग में गलती, तो एजेंसी पर आपराधिक कार्रवाई
नागपुर मीटर रीडिंग में गलती, तो एजेंसी पर आपराधिक कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्युत मीटर की रीडिंग में लापरवाही बरतने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ सीधे आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हर मीटर की रीडिंग 100 फीसदी सही होनी चाहिए।  गलत रीडिंग से उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी होने के साथ ही महावितरण को भी राजस्व का नुकसान होता है। महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गलती बिलकुल सहन नहीं की जाएगी और संबंधित एजेंसी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मीटर की गलत रीडिंग को लेकर महावितरण के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। इस कारण समय पर बिल का भुगतान नहीं हो पाता और महावितरण को भी काम पर लगना पड़ता है।अधिकारियों को सख्त आदेश  महावितरण के अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नागपुर समेत राज्य भर के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए। बैठक में आनलाइन पद्धति से राज्य के क्षेत्रीय प्रादेशिक संचालक, मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता शामिल हुए। महावितरण के संचालक (संचालन) संजय ताकसांडे, कार्यकारी संचालक (बिल व राजस्व) योगेश गडकरी  उपस्थित थे। 

लापरवाही नहीं चलेगी

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ने जितनी बिजली का उपभोग किया, उतना ही बिल उसे मिले यह महावितरण की जिम्मेदारी है। फोटो मीटर रीडिंग के लिए  स्वतंत्र मोबाइल एप तैयार किया गया है। मीटर  रीडिंग के लिए संबंधित एजेंसी को अच्छा मेहनताना दिया जाता है। मीटर का गलत रीडिंग,  अस्पष्ट फोटो, रीडिंग न लेने का रिमार्क जैसी लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाह एजेंसी व उसके कर्मचारी को केवल एक नोटिस भेजकर काली सूची में डालने का निर्णय हाे चुका है। 

Created On :   6 Feb 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story