खेती करनी है तो हर माह देना होगा 3 हजार - बंदूक चमकाकर दी धमकी, आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने दबोचा

If you want to do farming, you have to give 3 thousand every month - threatened
खेती करनी है तो हर माह देना होगा 3 हजार - बंदूक चमकाकर दी धमकी, आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने दबोचा
खेती करनी है तो हर माह देना होगा 3 हजार - बंदूक चमकाकर दी धमकी, आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र स्थित गधेरी में खेती करने वाले अपने ही रिश्तेदार से 3 हजार रुपये माहवारी की माँग करने के लिए बंदूक लेकर पहुँचे आरोपियों ने आतंक मचाते हुए जमकर मारपीट की। इस घटना को लेकर हंगामा होने पर आरोपी वहाँ से भाग निकले। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घेराबंदी की और धमकी देने वाले एक आरोपी को पकड़कर उससे देशी कट्टा बरामद कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार गधेरी निवासी पूरन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी भतीजी के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई राजा उर्फ रज्जू यादव एवं दीपक यादव आये, राजा बंदूक लिए था। उसने बंदूक चमकाते हुए धमकी दी कि हमारे घर के सामने खेती करता है इसके बदले हर माह 3 हजार देना होगा। उसने रुपये देने से मना किया जो दोनों ने उसकी कुल्हाड़ी छीनी और उसके बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान भतीजी ने शोर मचाया तो कैलाश व अखिलेश बीच-बचाव करने पहुँचे तो दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डुमना रोड के जंगल में दबिश देकर राजा को पकड़ा और उससे डबल बैरल का देशी कट्टा जिसमें कारतूस लोड था बरामद कर लिया है।

 

Created On :   22 Jun 2020 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story