'हीट एक्शन प्लान' की अनदेखी, झुलसाती धूप में काम कर रहे मजदूर

Ignorance of Heat Action Plan, Workers are working in high temprature
 'हीट एक्शन प्लान' की अनदेखी, झुलसाती धूप में काम कर रहे मजदूर
 'हीट एक्शन प्लान' की अनदेखी, झुलसाती धूप में काम कर रहे मजदूर
हाईलाइट
  • NMC ने इस बार 43 डिग्री सेल्सियस पर हीट एक्शन प्लान एडॉप्ट किया है।
  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक धूप में काम बंद रखना
  • मजदूरों के लिए शेड व पानी की व्यवस्था करना
  • शहर के गार्डन दोपहर के वक्त खुला रखना आदि स्वत: शामिल हो जाते हैं।
  • वर्धा रोड पर भरी दोपहरी में कम से कम 30 फीट की ऊंचाई पर मजदूर मेट्रो का काम कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,नागपुर। तापमान 45 तक पहुंचते ही लोग धूप से बचने में ही भलाई समझ रहे हैं ऐसे में NMC का हीट एक्शन प्लान हर हाल में लागू होता है। वैसे भी NMC ने इस बार 43 डिग्री सेल्सियस पर हीट एक्शन प्लान एडॉप्ट किया है। लेकिन खुद प्रशासकीय कामकाज में इसकी धज्जियां उड़ रही है। वर्धा रोड पर भरी दोपहरी में कम से कम 30 फीट की ऊंचाई पर मजदूर मेट्रो का काम कर रहे हैं। झुलसाती गर्मी में वे पिलरों पर खड़े दिख जाते हैं शहर में और भी स्थानों पर कुछ ऐसा ही हाल है। इसमें रामझूला फेज-2 का निर्माण कार्य भी शामिल है। 

नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन   
उल्लेखनीय है कि  NMC ने इस वर्ष 43 डिग्री सेल्सियस पर ‘हीट एक्शन प्लान एडॉप्ट’ किया है। मतलब वे सारे मापदंड इस तापमान पर लागू हो जाते हैं, जो स्थानीय NMC प्रशासन के हिसाब से सही है, लेकिन शहर में अनेक स्थानों पर जारी निर्माण कार्यस्थलों पर इसका खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। मुख्यत: मेट्रो के विकास कार्यों में ऐसा हाल देखा जा रहा है, जहां भरी दोपहरी में मजदूर ऊंचाई पर काम कर रहे हैं। इससे एक ओर नियमों की अवहेलना हो रही है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों की सेहत खतरे में पड़ रही है। 

दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य
भीषण गर्मी में काम करने पर सेहत पर असर पड़ सकता है। कई बार लू लगने से मौत भी हो जाती है। ऐसे में प्रति वर्ष NMC के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हीट एक्शन प्लान एडॉप्ट किया जाता है। इस बार भी NMC ने 43 डिग्री तापमान को इस एक्शन प्लान के लिए निर्धारत किया है। इसके तहत NMCकी ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। 

प्राइवेट निर्माण कार्यस्थलों पर नियमों की धज्जियां
नागपुर शहर में इन दिनों कई जगहों पर इमारत का निर्माणकार्य शुरू है, जहां पर सैड़कों मजदूर काम करते हैं। कई मंजिला ऊंची इमारतों में पुरुषों के साथ महिला मजदूर भी होती हैं। हीट एक्शन प्लान को कोई भी ठेकेदार मानता नहीं है। 

1 अप्रैल से खोले गए हैं गार्डन के गेट
NMC  की ओर से शहर के सभी गार्डन दोपहर में खोल दिए गए हैं। जिस गार्डन में पैसे लिए जाते हैं, वहां भी दोपहर के वक्त आम व्यक्ति नि:शुल्क प्रवेश कर सकता है। शहर में कुल 135 गार्डन हैं। इसमें 130 गार्डन दोपहर 12 से 6 बजे तक खोले गए हैं।  

हीट एक्शन हो जाता है प्रभावी
हीट एक्शन प्लान 43 डिग्री पर लागू किया है। इसके तहत दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक धूप में काम बंद रखना, मजदूरों के लिए शेड व पानी की व्यवस्था करना, शहर के गार्डन दोपहर के वक्त खुला रखना आदि स्वत: शामिल हो जाते हैं। 
(डॉ. नंदकिशोर राठी, मेडिकल अधिकारी, कॉटन मार्केट मनपा)

मुझे जानकारी नहीं
हीट एक्शन प्लान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पता करने के बाद बताता हूं। 
(ए. हडवे, पीआरओ, महामेट्रो नागपुर)

Created On :   21 April 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story