दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण, यातायात प्रभावित

Ignoring the administration - shopkeepers encroached on the road, traffic affected
दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण, यातायात प्रभावित
प्रशासन की अनदेखी दुकानदारों ने सड़क पर किया अतिक्रमण, यातायात प्रभावित

डिजिटल डेस्क, वर्धा. नगर परिषद द्वारा शहर का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है लेकिन, शहर में बस स्थानक के सामने अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है। हालांकि अन्य कारोबारियों ने नप प्रशासन से इस ओर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। दुकानदारों द्वारा  सड़क पर किए गए अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है इसलिए अतिक्रमण हटाकर सड़क साफ करने की मांग की जा रही है। बता दें कि, साल भर पहले इस परिसर में अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया था। उस समय रास्ते के किनारे की सभी दुकानें हटाते हुए रास्ते को साफ किया गया था। व्यवसायियों को दुकानें छोड़ने की चेतावनी दी गई। हालांकि इस बात को नजरअंदाज करते हुए कुछ ही समय में फिर से अतिक्रमण बढ़ गया। गली में दस फीट तक कि दूरी तक दुकानें बाहर निकाली गई। वहीं पार्किंग की जगह पर भी दुकानदारों ने दुकानें लगा ली। इस वजह से यहां का 40 फीट  का रास्ता केवल 5 फीट का हो गया है।  

होता है विवाद 
रास्ते पर दुकान लगाने से रास्ता छोटा हो गया है जिसके वजह से सामने से दूसरा वाहन आने पर लगभग एक वाहन को जगह पर ही रुकना पड़ता है। किसी दुकानदार को दुकान अंदर लेने के लिए कहने पर उसके लिए वह विवाद करने लगता है।

यहीं पर ऑटो स्टैंड 
इस बाजार में वायफड़, रोठा, तिगांव आमला व बेलगांव जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रियों को लाने के लिए ऑटो स्टैंड है। ग्रामीण क्षेत्रों में बसें बंद हैं, इसलिए ग्रामीण यात्रियों के लिए परिवहन का एकमात्र साधन ऑटो है। ऐसे में इलाके में काफी चहल पहल है। ऑटो चालकों का कहना है कि यात्रियों से भरकर ऑटो को बाजार से बाहर निकालने में कम से कम 15 मिनट का समय लगता है, जिससे समय और पेट्रोल दोनों की बर्बादी होती है।

Created On :   7 March 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story