- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आइसर ट्रक ने बाइक सवारों को मारी...
आइसर ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।सांवरी के समीप रविवार शाम एक तेज रफ्तार आइसर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई थी। घायलों में एक बच्चा भी है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य की मौत हो गई। घायल बच्चे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सांवरी चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि सिवनी वार्ड नम्बर एक निवासी 57 वर्षीय भीम पिता छिदामीलाल मालवी, सारोठ निवासी 52 वर्षीय शंकरलाल पिता फगुआ मालवी और 9 वर्षीय आयुष मालवी बाइक से रविवार शाम लगभग 4.30 बजे सारोठ की ओर से सांवरी आ रहे थे। सांवरी बाइपास पर छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आइसर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां भीम मालवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शहर के निजी अस्पताल में शंकरलाल और आयुष को भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शंकरलाल की भी मौत हो गई। पुलिस ने आयसर ट्रक को जब्त कर चौकी में खड़ा कराया है।
झालर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे-
सिवनी निवासी भीम मालवी परिवार के साथ नाती के झालर कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा आए थे। सारोठ में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे सांवरी में एक अन्य समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   8 May 2022 10:47 PM IST