सात करोड़ की अवैध सिगरेट जब्त, जुलाई माह में सील हुई थी सिगरेट कंपनी

Illegal cigarette of 7 crores captured, company sealed in July
सात करोड़ की अवैध सिगरेट जब्त, जुलाई माह में सील हुई थी सिगरेट कंपनी
सात करोड़ की अवैध सिगरेट जब्त, जुलाई माह में सील हुई थी सिगरेट कंपनी

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। आयकर अधिकारियों की टीम ने फिल्मी अंदाज में नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे पर ग्राम राजना के पास बंद पड़ी ऐरोमा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक सिगरेट फैक्टरी में दबिश दी। यहां रोक के बावजूद चल रहे अवैध कामकाज का आयकर टीम ने खुलासा किया है। टीम ने यहां से करीब 7 करोड़ की सिगरेट की 558 पेटी जब्त की है। इसके पूर्व जांच करने जब आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कंपनी के बाहर मौजूद गार्ड ताला बंद रहने और कामकाज नहीं होने की बात कहता रहा।

संदेह होने पर अधिकारियों ने घेराबंदी करते हुए दीवार कूदकर कंपनी में प्रवेश किया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। यहां  मजदूर काम करते पाए गए। जुलाई माह में इस सिगरेट फैक्टरी में अवैध रूप से करोड़ों की सिगरेट के उत्पादन का मामला सामने आने के बाद सेंट्रल एक्साइज, जीएसटी और स्थानीय पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर यहां उत्पादन पर रोक लगाते हुए कंपनी को सील कर दिया था। कुछ दिनों तक कंपनी बंद रही पर बीते कुछ दिनों से यहां हलचल दिखने लगी थी। दो गाड़ियां रोजाना कंपनी के बाहर पहुंचती थी, कुछ लोग भी कंपनी के अंदर जाते थे और कंपनी के गार्ड कंपनी के बंद रहने का हवाला देकर लोगों को वापस कर देते थे। गुरुवार को आयकर अधिकारियों ने यहां कार्रवाई करते हुए अवैध सिगरेट उत्पादन का एक बार फिर भांडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कोरिया से रॉ मटेरियल आता था। एक पेटी में एक हजार सिगरेट आती है। एक पेटी की कीमत एक लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।

मुंबई और नागपुर की टीम एक साथ पहुंची
गुरुवार को मुंबई और नागपुर के सेंट्रल एक्साइज के अधिकारी छह गाड़ियों में कार्रवाई करने एक साथ कंपनी पहुंचे थे। अधिकारी इस फैक्ट्री में दीवार फांदकर अंद घुसे और यह देखकर दंग रह गए कि जिस फैक्ट्री को बंद बताया जा रहा है वहां पर करोड़ों रुपए की सिगरेट का निर्माण कार्य हो रहा है। अधिकारियों की दबिश के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी।  

नागपुर स्थित निवास पर भी पड़ा छापा
जिस दौरान आयकर अधिकारी सिगरेट कंपनी में कार्रवाई कर रहे थे, उसी दौरान अधिकारियों की एक अन्य टीम ने कंपनी के डायरेक्टर जैनेन्द्र पिता नवीनचंद सोलंकी के नागपुर स्थित निवास पर छापा मारा, जहां कंपनी संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच की। अधिकारियों के अनुसार ऐरोमा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक इस फैक्टरी के मालिक स्नेहल पिता अजीत पटेल अहमदाबाद में रहते हैं। कंपनी में छापामारी के दौरान एक मैनेजर सहित 17 स्किल वर्कर और चार-पांच मजदूर कंपनी के भीतर काम करते मिले। अधिकारियों ने मशीनें बंद कराकर तत्काल काम पर रोक लगा दी। इसके अलावा अधिकारियों ने फिलहाल कार्रवाई से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की।
 

Created On :   4 Jan 2019 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story