बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया, दुकान व ठेलों के अतिक्रमण का सफाया किया

Illegal construction removed by running bulldozer
बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया, दुकान व ठेलों के अतिक्रमण का सफाया किया
नागपुर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया, दुकान व ठेलों के अतिक्रमण का सफाया किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा के प्रवर्तन विभाग ने भांडे प्लॉट परिसर में अवैध निर्माणकार्य पर बुलडोजर चलाकर सफाया किया। सड़क तथा फुटपाथ पर बसे अतिक्रमण हटाए।
नेहरू नगर जोन अंतर्गत भांडे प्लॉट परिसर में देवेंद्र कोल्हे ने शौचालय का अवैध निर्माण किया था। महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 54 अंतर्गत नोटिस तामिल कर अवैध निर्माणकार्य हटाने की सूचना दी गई। अतिक्रमणधारक ने मनपा के नोटिस को नजरअंदाज कर कब्जा कायम रखा। मनपा प्रवर्तन विभाग की टीम गुरुवार को जा धमकी। बुलडोजर चलाकर शौचालय पूरी तरह तोड़ दिया।

लकड़गंज जोन
लकड़गंज जोन में दानागंज चौक से पारडी चौक, वर्धमान नगर मार्ग पर सड़क तथा फुटपाथ पर बसे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकानें तथा ठेलों के अतिक्रमण हटाकर यातायात के लिए सड़क, फुटपाथ खुला किया गया।
मंगलवारी जोन
मंगलवारी जोन में जिंजर मॉल से भीम चौक, झिंगाबाई टाकली से जाफर नगर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई गईं दुकानों व ठेलों के अतिक्रमण का सफाया किया गया।

Created On :   21 Oct 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story