ओवरलोड ढो रहे, मुरुम और एक रेत का ट्रक जब्त

Illegal excavation of Murom - carrying overloads, confiscated Murom and a sand truck
ओवरलोड ढो रहे, मुरुम और एक रेत का ट्रक जब्त
मुरुम का अवैध उत्खनन ओवरलोड ढो रहे, मुरुम और एक रेत का ट्रक जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध मुरुम उत्खनन का मकड़जाल यूं तो पूरे जिले में फैला है। पिछले कुछ दिनों से हिंगना तहसील में बेखौफ मुरुम का अवैध उत्खनन  बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन में हिंगना तहसील कार्यालय ने दो मुरुम और एक रेत के ट्रक को पकड़ा है। यह तीनों  ट्रक बगैर रॉयल्टी दिए ही  चोरी से माल लेकर जाते हुए पकड़ाए। रेत के ट्रक में 3 ब्रास की रॉयल्टी पर 5 ब्रास ओवरलोड रेती भरकर ले जा रहे थे। तीनों ट्रकों व माल को जब्त कर लिया गया है।

खत्म हो गई थी रॉयल्टी की समय सीमा

मंगलवार को हिंगना की प्रभारी तहसीलदार ज्योति भोसले ने मोंढा रोड पर भगवती हड़वेयर जैसवाल नामक व्यक्ति के ट्रक (एमएच 40 बीएल 9994) में अवैध रूप से 5 ब्रास मुरुम चोरी कर ले जाते समय पकड़ा।  पूछताछ में पता चला कि रॉयल्टी की समय सीमा खत्म हो गई थी। उसके बाद भी उसी  रॉयल्टी पर मुरुम उत्खनन कर ट्रक में भरकर ले जा रहा था।  आरोपी ट्रक चालक पर 6400 रुपए प्रति ब्रास के हिसाब से 32 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही  उपविभागीय अधिकारी द्वारा 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 

रॉयल्टी से अधिक भरा था माल
तीसरी कार्रवाई रेती से भरा ट्रक पर की गई। पकड़े गए ट्रक में  3 ब्रास की रॉयल्टी थी और 5 ब्रास रेती भरी हुई थी। 2 ब्रास रेती अधिक लदे होने के कारण उक्त ट्रक क्रमांक (एमएच 40 बीजी 5038) हो तहसील कार्यालय लेकर गए। यह रेती का ट्रक मोंटी पांडे का होने की जानकारी तहसीलदार भोसले ने दी। इस ट्रक में  2 ब्रास रेती का जुर्माना करीब  17200 रुपए वसूला जाएगा। इस ट्रक के चालक मालिक के खिलाफ आरटीओ की ओर से ओवरलोड की कार्रवाई की शिकायत थाने में दर्ज कराई जाएगी या नहीं। इस आेर नागरिकों की निगाहें लगी हैं।  

ट्रक की चाबी लेकर भागा ड्राइवर

बुधवार को मुुरुम के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलते पर नायब तहसीलदार महादेव दराडे, मंडल अधिकारी वैभव राठोड़, पटवारी विशाल कडू सहयोगियों के साथ  दोपहर 12 बजे के दौरान वानाडोगरी से संगम रोड पर 5 ब्रास मुरुम से भरे ट्रक (एमएच 40 बीएल 0725) को पकड़ा। रॉयल्टी पूछने पर ट्रक चालक ट्रक की चाबी लेकर भाग गया। इसकी जानकारी एमआईडीसी थाने को दी गई। थाने के वरिष्ठ थानेदार उमेश बेसरकर ने दो पुलिसकर्मी को भेजकर ट्रक को कब्जे में िलया। ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बंद था। नायब तहसीलदार दराडे ने एमआईडीसी यातायात विभाग से संपर्क कर ट्रक को 5 बजे के करीब जामर लगाकर पंचनामा किया। 

किसी को बख्शा नहीं जाएगा 

ज्योति भोसले (जाधव), प्रभारी तहसीलदार, हिंगना ने कहा कि मुरुम, रेती, गिट्टी आदि अवैध रूप से उत्खनन कर ले जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नियम के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। 


 

 

Created On :   18 Nov 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story