शहर से लेकर देहात तक पकड़ी गई अवैध शराब

Illegal liquor caught from city to countryside
शहर से लेकर देहात तक पकड़ी गई अवैध शराब
शहर से लेकर देहात तक पकड़ी गई अवैध शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने लगातार अभियान चला रखा है, इसी तारतम्य में सोमवार को शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की गई। इसी कड़ी में लार्डगंज थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह  5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी खलासी लाइन, बेलबाग निवासी शुभम सुंदरानी 24 वर्षीय को पकड़ा और उससे बोरी में 150 पाव गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की। वहीं गोरखपुर थाना पुलिस ने महर्षि स्कूल के पास से सेठी नगर निवासी आकाश राजपूत 24 वर्षीय को गिरफ्तार कर 20 पाव देशी शराब जब्त की। माढ़ोताल थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास से आईटीआई निवासी मनीष साहू 22 वर्षीय को गिरफ्तार कर 20 पाव देशी शराब जब्त की। घमापुर थाना पुलिस ने झामनदास चौक के पास से शनि राजपूत 25 वर्ष को गिरफ्तार कर 18 पाव देशी शराब जब्त की। ग्रामीण क्षेत्र पनागर थानांतर्गत निरंदपुर गाँव से आरोपी इंद्रजीत सिंह 43 वर्षीय को गिरफ्तार कर 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मझगवाँ थाना क्षेत्र के सतधारा गाँव से शैल कुमारी 45 वर्षीय से 14 पाव देशी शराब जब्त की गई।

Created On :   16 Jun 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story