पहाड़ियों को खोखला बना रहा अवैध खनन, रात होते ही सक्रिय हो जाते हैं माफिया

Illegal mining in chhindwara hills
पहाड़ियों को खोखला बना रहा अवैध खनन, रात होते ही सक्रिय हो जाते हैं माफिया
पहाड़ियों को खोखला बना रहा अवैध खनन, रात होते ही सक्रिय हो जाते हैं माफिया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के आसपास रिंग रोड पर बड़े पैमाने पर मुरम का अवैध खनन हो रहा है। रात होते ही मुरम माफिया सक्रिय होकर यहां पहाडिय़ों को खोखला करने में लग जाते हैं। रिंग रोड के आसपास ऐसा कोई एरिया नहीं जहां से माफिया मुरम की चोरी न कर रहे हो।

शहर के आसपास चल रहे सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर मुरम का उपयोग होता है, लेकिन जिले में एक भी मुरम की वैध खदान नहीं है। मुरम माफिया अपनी मर्जी से अवैध खनन करते हैं। इन दिनों रिंग रोड के आसपास की पहाडिय़ा माफियाओं के टारगेट में हैं। जहां से रोजाना सैकड़ों ट्राली अवैध मुरम निकाली जाती है।

जिला खनिज अधिकारी आशालता वैध का कहना है कि अवैध मुरम माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जो भी दोषी होगा उस पर अवैध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया जाएगा।

अवैध मुरम से लाखों के वारे-न्यारे

  • माफिया अवैध मुरम से लाखों के वारे-न्यारे करने में लगे हैं।
  • निर्माण में ये एक ट्रेक्टर मुरम 1 हजार से 1500 रुपए प्रति ट्राली पहुंचाई जाती है।
  • एक ट्रेक्टर की कोई रॉयल्टी ट्रेक्टर संचालकों को चुकानी नहीं पड़ती है। पूरा कारोबार अवैध होता है।
  • मुरम का सबसे ज्यादा खनन सिवनी रोड से नागपुर रोड के बीच रिंग रोड पर हो रहा है।
  • इसके अलावा सारना से गांगीवाड़ा रिंग रोड के समीप भी मुरम निकाली जा रही है। यहां तो दिन में ही ट्रेक्टर संचालक अवैध खनन करते हैं।

Created On :   13 Sept 2017 6:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story