अवैध खनन...चांद के कौआखेड़ा में छापा, 75 ट्राली अवैध रेत पकड़ाई

 अवैध खनन...चांद के कौआखेड़ा में छापा, 75 ट्राली अवैध रेत पकड़ाई
 अवैध खनन...चांद के कौआखेड़ा में छापा, 75 ट्राली अवैध रेत पकड़ाई

खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, वैध खदानों का भी किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
चांद के कौआखेड़ा में कार्रवाई करते हुए सोमवार को खनिज विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम ने 75 ट्राली अवैध रेत का भंडारण जब्त किया। सोमवार के अंक में ही दैनिक भास्कर ने यहां जारी अवैध उत्खनन का मामला उजागर करते हुए फर्जी रॉयल्टी से किए जा रहे रेत के गोरखधंधे का मामला प्रकाश मेें लाया था। जिसके बाद हरकत में आए अधिकरियों ने कौआखेड़ा के दो अवैध भंडारण पर छापा मारते हुए 75 ट्राली रेत बरामद की है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अवैध भंडारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
चंाद में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण किया जाता है। चांद के कौआखेड़ा और कोण्डरखापा के समीप से बहने वाली कुलबहरा नदी से अवैध रेत निकाली जाती है। जिसमें सत्ता से जुड़े लोगों की सीधी भागीदारी है। मामला सामने आने के बाद सोमवार दोपहर को मौके पर पहुंची खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम ने सबसे शासकीय कौआखेड़ा के चारागाह की जमीन से 45 ट्राली अवैध भंडारण पकड़ा। इसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला के समीप ही 30 ट्राली रेत बरामद की गई। अधिकारियों ने कुल 225 घनमीटर (75 ट्राली) रेत यहां से जब्त की है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी का भी नाम उजागर नहीं हुआ है। अवैध भंडारण का प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद अधिकारियों ने जब्त रेत को ग्राम कोटवार और यहां के अधिकृत ठेकेदार शिशिर खंडार के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में तहसीलदार चांद सुनयना ब्रम्हे, खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे,  चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया सहित राजस्व, खनिज और पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
खदानों की भी हुई जांच
संयुक्त दल ने लोनीकला, बाड़ीवाड़ा, कोढरखापा की वैध खदानों की भी जांच की। यहां रेत खदानों का सीमांकन करते हुए अधिकारियों ने पाया कि खदान की सीमा के अंदर ही यहां उत्खनन किया जा रहा है। अधिकारियों ने खदान संचालक को निर्देशित किया कि वे निर्धारित क्षेत्र में ही रेत का खनन करें, उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   11 May 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story