अवैध रूप से गौण खनिज उत्खनन वनविभाग ने जब्त की जेसीबी

Illegal minor mineral mining forest department seized JCB
अवैध रूप से गौण खनिज उत्खनन वनविभाग ने जब्त की जेसीबी
रामटेक अवैध रूप से गौण खनिज उत्खनन वनविभाग ने जब्त की जेसीबी

डिजिटल डेस्क, रामटेक. वनपरिक्षेत्र रामटेक अंतर्गत सर्वे क्रमांक- 8 झुड़पी जंगल मौजा देव्हाडा (रिठी) गट में अवैध रूप से गौण खनिज उत्खनन कर रही जेसीबी को जब्त किया गया। इसमें लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई संपूर्ण जांच के बाद किए जाने की जानकारी गुरुवार को ही पदभार संभालने वाले नए वन परिक्षेत्राधिकारी अनिल भगत ने दी। बताया कि मामले में वन अपराध अंतर्गत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को वनविभाग का गश्ती दल पेट्रोलिंग कर रहा था। इस बीच देव्हाडा (रिठी) गट में अवैध रूप से गौण खनिज उत्खनन शुरू होने की सूचना गश्ती कर रही टीम को मिली। जिसके बाद पथक मौके पर पहुंचा व मौके से जेसीबी जब्त की गई। कार्रवाई उपवन संरक्षक  भरतसिंह हांडा, सहायक वनसंरक्षक प्रशिक्षणार्थी भारतीय वनसेवा हरवीर सिंह, रामटेक के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्राधिकारी घुमंतु पथक क्रमांक-2 नागपुर के वनपरिक्षेत्राधिकारी आर.एम.घाड़गे, रामटेक के वनपरिक्षेत्राधिकारी अनिल भगत के नेतृृृत्व में की गई। आगे की जांच क्षेत्र सहायक अधिकारी बी.एन.गोमासे कर रहे हैं।

Created On :   21 Oct 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story