मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण स्थल पर रोकी जाए अवैध पार्किंग : हाईकोर्ट

Illegal parking to stopped at metro parking construction site: HC
मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण स्थल पर रोकी जाए अवैध पार्किंग : हाईकोर्ट
मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण स्थल पर रोकी जाए अवैध पार्किंग : हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वहीं बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार आश्वस्त करे की मुंबई सहित राज्य के जिन अन्य शहरों में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर अवैध रुप से वाहन न पार्क किए जाए। यदि मेट्रो रेल के निर्माण कार्यस्थल पर अवैध व लावारिस वाहन खड़े नजर आते हैं तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। जस्टिस अभय ओक की बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता टेकचंद खानचंदानी ने दावा किया कि मुंबई शहर में मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते सड़के पहले काफी सकरी हो गई है। इसके बावजूद लोग वहां पर वाहन खड़े करके चले जाते हैं। इससे ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को आनेजाने में भी दिक्कत होती है। अवैध व लावारिस वाहनों को लेकर शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। हालांकि सरकारी वकील ने दावा किया सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है बस कार्रवाई की रफ्तार थोड़ी धीमी है।

मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद बेंच ने कहा कि सरकार आश्वस्त करे की मुंबई व राज्य के अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट स्थल पर पर अवैध रुप से वाहन न पार्क किए जाए। इसके साथ ही अवैध रुप से पार्क किए गए व लावरिस वाहनों के खिलाफ शिकायत के लिए बनाई गई व्यवस्था का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करे।

Created On :   4 March 2019 4:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story