अवैध पार्किंग से रेल यात्रियों को परेशानी 

Illegal parking trouble for railway passengers
अवैध पार्किंग से रेल यात्रियों को परेशानी 
 अकोला अवैध पार्किंग से रेल यात्रियों को परेशानी 

डिजिटल डेस्क, अकोला | रेलवे स्टेशन को जंक्शन का स्तर प्राप्त होने के कारण यहां पर दी जाने वाली सुविधाएं उच्च स्तर की होना आवश्यक है लेकिन स्तर की तुलना के अनुपात में नगण्य है । अकोला रेलवे स्टेशन पर सबसे भयावह स्थिति वहा पर खडे बेतरतीब वाहन चालकों के कारण होती है। ट्रेन आने पर प्रवेद द्वार को आटो चालक इस कदर घेर लेते है कि अन्य वाहन को बाहर निकलने में कसरत करनी पड़ती है। शहर की यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बेहाल होती जा रही है। जिसे नियंत्रित करने में ट्रैफिक विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है। बेतरतीब से खडे वाहन यातायात को बाधित कर देते है ंजिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अकोला रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रशासन ने वाहन के आने जाने तथा खड़ा करने के लिए नियमावली बनाई है। लेकिन यह नियम केवल कागजी दस्तावेजों पर ही दिखाई दे रहे है। रेलवे स्टेशन परिसर में वाहन चालक बेतरतीब से वाहन को खड़ा कर अपना काम निपटाने के लिए जाते है। इन वाहन चालकों के कारण स्टेशन से बाहर तथा भीतर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन की स्थिति उस समय बदत्तर हो जाती है जब यात्री ट्रेन आती है। स्टेशन में प्रवेश करने वाले तथा बाहर निकलने वाले मुख्य द्वार पर आटो चालक वाहन खड़ा कर यात्रियों की तलाश करते हैं। जिससे मार्ग अवरूध्द हो जाता है, जिससे वहां से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आटो चालकों की मनमानी का आलम यह है कि जीआरपी द्वारा तैनात किए गए ट्रैफिक कर्मचारी के निर्देश को भी वे विशेष तवज्जों नहीं देते हैं। कर्मचारी की अधिक दंबिश पर अस्थायी रूप से आटो को हटा लेते हैं जिसके बाद फिर से वही स्थिति निर्माण हो जाती है। इस समस्या पर स्थायी रूप से हल निकालने की नौबत रेल विभाग पर आन पड़ी है।
 

Created On :   13 April 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story