बरेला में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने ध्वस्त की बाउंड्री वाल - कारोबार में कम्प्यूटर बाबा का लगा है धन

Illegal plotting was being done in Barela, the administration demolished the boundary wall
बरेला में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने ध्वस्त की बाउंड्री वाल - कारोबार में कम्प्यूटर बाबा का लगा है धन
बरेला में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने ध्वस्त की बाउंड्री वाल - कारोबार में कम्प्यूटर बाबा का लगा है धन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रशासन ने आज यहां थाना बरेला अंतर्गत ग्राम सिलगैार में हरिशंकर पटेल पिता विंधेश्वरी पटेल निवासी सिलगौर के नाम पर दर्ज 1.48 हैक्टियर भूमि  पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए उसका गेट घ्व्स्त किया । बताया गया है कि इस कारोबार में कम्प्यूटर बाबा का धन लगा है । सूत्रों के अनुसार  म0प्र0 शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।  प्रशासन एवं पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज कलेक्टर जबलपुर  कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना बरेला अंतर्गत ग्राम सिलगैार में 1.48 हैक्टियर भूमि में हरिशंकर पटेल पिता विंधेश्वरी पटेल निवासी सिलगौर के नाम दर्ज भूमि पर भूमि स्वामी के द्वारा टी.एन.सी.पी, नक्शा एवं विकास अनुज्ञा के बिना अवैध रूप से प्लाटों की बिक्री की जा रही थी, को एस.डी.एम. जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया, तहसीलदार श्रीमति नीता कोरी, नायब तहसीलदार  सुरेश कुमार सोनी, आर.आई., पटवारी, सी.एम.ओ. नगर पंचायत बरेला,  उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार , थाना प्रभारी बरेला सुशील चैहान एवं पुलिस बल की मॉजूदगी में  निर्मित बाउंड्री वाल आदि को तोड़ा गया है।  उल्लेखनीय है कि उक्त अवैध प्लाटिंग के कारोबार में राजनीतिक संबंधों के कारण चर्चित कंप्यूटर बाबा (नामदेव दास त्यागी)  का पैसा लगा होना जानकारी में आया है।
 

Created On :   13 Nov 2020 2:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story