हफ्ता वसूली के लिए ताना कट्टा,  रेस्टोरेंट संचालक को जान से मारने की धमकी

Illegal recovery from restaurant operator in nagpur
हफ्ता वसूली के लिए ताना कट्टा,  रेस्टोरेंट संचालक को जान से मारने की धमकी
हफ्ता वसूली के लिए ताना कट्टा,  रेस्टोरेंट संचालक को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में असामाजिकतत्व इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि हफ्ता वसूली के लिए खुल्लमखुला जान से मारने की धमकी तक देने लगे हैं। ऐसा ही एक वाकया बजाज थानांतर्गत सामने आया । जिसमें एक रेस्टोरेंट संचालक पर वसूली के लिए कट्टा तान कर जान से मारने की धमकी दी गई है।  संचालक की पिटाई कर सोने की चेन छीन ली गई। मामले में पुलिस ने तीन लोगों  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

50 हजार रुपए की मांग की 

राजा शरीफ जमशेद शरीफ (28) अनंत नगर निवासी का अभ्यंकर नगर में एस.आर.कैफे एडं रेस्टोरेंट है। हालांकि वहां पर हुक्का पार्लर भी चलता है।   शाम करीब 7.30 बजे शानू खान, मोहसिन खान और उनका एक साथी रेस्टोरेंट में आए और काउंटर पर बैठे राजा से हफ्ता वसूली के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की। जब राजा ने रुपए देने से मना किया, तो आरोपियों में से एक ने देशी कट्टा निकाला और राजा की कनपटी पर तान दी । दो युवकों ने डंडे से राजा की पिटाई कर दी। आरोपियों ने रेस्टारेंट में तोड़फोड़ भी की । छीना-झपटी के दौरान शानू, मोहसिन और उसका साथी राजा की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। घटना के तत्काल बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है। मामले को लेकर राजा पर ही पुलिस दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। आरोप यह भी है कि घटना के दौरान मौजूद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का बयान भी पुलिस अपनी मर्जी से ही दर्ज कर रही है, जिससे कार्रवाई को लेकर संदेह है। 

शिकायत वापस लेने के लिए दबाव 

प्रकरण की शिकायत वापस लेने के लिए रेस्टाेरेंट संचालक राजा पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग लोगों द्वारा फोन भी करवाए जा रहे हैं। शिकायत वापस नहीं लेने पर राजा को जान से मारने की धमकी दी गई है। सप्ताह भर पहले ही शहर में फिरौती के लिए राहुल आग्रेकर हत्यांकाड हो चुका है। ताजा मामला भी वूसली के लिए ही हुआ है। इसके बाद भी पुलिस प्रकरण को हल्के में ले रही है। जांच जारी है।
 

Created On :   27 Nov 2017 11:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story