- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खदानों में कोयला छंटाई और भराई के...
खदानों में कोयला छंटाई और भराई के नाम पर हो रही अवैध वसूली

पूर्व विधायक नत्थनशाह का आरोप, प्रदेश सरकार के संरक्षण में कांग्रेसी ठेकेदार कर रहे 400 से 500 रुपए प्रति टन अवैध उगाही
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। वेकोलि के पेंच व कन्हान क्षेत्र की कोयला खदानों में ट्रकों में कोयला भरने और छंटाई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। 400 से 500 रुपए प्रति टन अधिक वसूली की जा रही है। इस तरह एक ट्रक से 14 से 15 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। कोयला माफिया और वेकोलि प्रबंधन की मिलीभगत से उगाही का काम चल रहा है। यह आरोप जुन्नारदेव के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता नत्थनशाह कवरेती ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए हैं। उन्होंने ठेकेदारों और माफियाओं पर नामजद आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार, सांसद व विधायक के संरक्षण में ट्रांसपोर्टर व ट्रक ऑनर से अवैध रुप से वसूली की जा रही है।
पूर्व विधायक श्री कवरेती ने बताया कि अवैध रूप से वसूली जा रही रकम न देने पर खदानों में ट्रक लोड नहीं किए जाते हैं। ट्रकों में कोयला भरा भी जाता है तो मिट्टी और पत्थर भर दिया जाता है। जिसका खामियाजा ट्रांसपोर्टर और ट्रक ऑनर को भुगतना पड़ रहा है। मिट्टी व पत्थर वाला कोयला व्यापारी व फर्म रिजेक्ट कर देते हैं। अंडर ग्राउंड खदानों के साथ ही ओपन कास्ट खदानों में कोयला लोडिंग व छंटाई के नाम पर अवैध उगाही हो रही है। उन्होंने कहा कि नागपुर व अन्य क्षेत्रों की खदानों में इस तरह उगाही नहीं की जाती है। जिससे व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों का यहां से मोहभंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कोयला मंत्री, सीएमडी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गई है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू और परमजीत सिंह विज उपस्थित थे।
बंटी बोले- कोल माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं:
भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है। जिले में कोल माफिया सक्रिय हैं। अवैध रूप से वसूली की जा रही है। बावजूद इसके कोल माफियाओं के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कांग्रेसी अवैध उगाही में लगे हैं। प्रदेश सरकार का पूरा संरक्षण अवैध वसूली करने वालों को प्राप्त है। ट्रांसपोर्टर व कोयला व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नई खदानें जल्द खुलेंगी, अब डेट नहीं बल्कि सीधे उद्घाटन कराया जाएगा।
Created On :   7 Feb 2020 3:34 PM IST