- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध रेत और मुरुम चोरी - दो ट्रक...
अवैध रेत और मुरुम चोरी - दो ट्रक पकड़े, हिंगना तहसील कार्यालय ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, हिंगना. तहसील कार्यालय अंतर्गत चल रहे अवैध मुरुम, गिट्टी तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को हिंगना तहसील कार्यालय की एक टीम निकली। इसकी जानकारी मुरुम, गिट्टी और रेत माफियों को नहीं हुई। टीम ने टाकलघाट में 4 ब्रॉस बगैर रॉयल्टी रेत ले जाते हुए एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक क्रमांक एमएच 49 ए टी 9688 है। इसी तरह वानाडोंगरी में 4 ब्रॉस चोरी का मुरुम ले जाते दूसरे ट्रक को पकड़ा गया। चोरी का मुरुम ले जा रहे इस ट्रक का न. एमएच 40 वाई 9173 है। दोनों ट्रकों पर करवाईं कर तहसील कार्यालय में जमा किया गया। इस कार्रवाई में मंडल अधिकारी राजेश चुटे, रमेश डांगाले, वैभव राठोड़, प्रवीण झिले, अजय व्यास, अरुण गडपायले, नरेश कुंभलकर का समावेश था। तहसील के नागरिकों की मांग है कि अवैध मुरुम, गिट्टी और रेत की तस्करी करने वालों पर रोजाना कार्रवाई की जाए। बीच-बीच में होने वाली कार्रवाई महज दिखावे के लिए होती है।
Created On :   15 May 2022 3:20 PM IST