पेंच नदी से हो रहा अवैध रेत उत्खनन, माफिया का गढ़ बना कोयलांचल

illegal sand mining in pench river in koylanchal
पेंच नदी से हो रहा अवैध रेत उत्खनन, माफिया का गढ़ बना कोयलांचल
पेंच नदी से हो रहा अवैध रेत उत्खनन, माफिया का गढ़ बना कोयलांचल

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। कोयलांचल से गुजरनने वाली पेंच नदी के घाट इन दिनों अवैध रेत उत्खनन और ओवरलोड परिवहन का गढ़ बन गए हैं। नदी के घाटों में जहां तहां से रेत  निकल रही है और रेत ठेकेदार के लोग दोपहिया वाहनों में  कोरी बिल्टी लेकर घूम रहे हैं।
मंगलवार को भी रावनवाड़ा थाना शिवपुरी के पास से एक रेत  से भरा ओवरलोड टै्रक्टर पुलिस ने रोका, जिसके पास रेत से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। मंगलवार को  रावनवाड़ा  थाना शिवपुरी  के  सामने  से  दोपहर दो  बजे लोहांगी तरफ  से रेत लेकर  आ  रहे एक टै्रक्टर को एक आरक्षक  ने रोककर  चालक से दस्तावेज मांगे। टै्रक्टर क्रमांक  एमपी  28 एए 2640 का चालक नशे में धुत था और उसके टै्रक्टर में लगभग  दो घन मीटर रेत ज्यादा भरी हुई थी।
चालक के पास  रेत  व टै्रक्टर के दस्तावेज नहीं मिले। वहीं टै्रक्टर किसी गांगीवाड़ा निवासी घनश्याम प्रजापति का बताया जा रहा है। पुलिस ने टै्रक्टर थाने  में खड़ा कर उसके दस्तावेज मांगे हैं।
चार किमी के दायरे में चल रहा उत्खनन
पेंच नदी के  शिवपुरी क्षेत्र में स्थित लोंहागी रेत खदान वैध है, जिसमें ठेकेदार लगभग 6 हेक्टेयर क्षेत्र से रेत का उत्खनन कर सकता है, लेकिन इस  6 हेक्टेयर के क्षेत्र में रेत लगभग समाप्त हो चुकी है। ठेकेदार के संरक्षण में  इस क्षेत्र के पेंच नदी में लगभग चार किलोमीटर के दायरे से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, जिसमें रायल्टी और बिना रायल्टी की रेत बाहर जा रही है। जिस क्षेत्र से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, उस स्थान से  रेत का उत्खनन करने की अनुमति नहीं है फिर भी उत्खनन हो रहा है।
टै्रक्टर से रेत  परिवहन में चल रहा रायल्टी का खेल
पेंच नदी के घाटों से रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर जारी है। इन घाटों से रोज लाखों की रेत बाहर जा रही है। शिवपुरी क्षेत्र में केवल  लोहांगी खदान ही वैध है, लेकिन इस क्षेत्र में  लोहांगी के अलावा अन्य घाटों से भी रेत निकाली जा रही है। दिन भर अवैध रेत से भरे टै्रक्टर निकलते हैं और कुछ लोग रॉयल्टी लेकर टै्रक्टर के पीछे  चलते हैँ। ताकि  जैसे ही कोई अधिकारी  रेत  पकड़े तत्काल रायल्टी पर टै्रक्टर का नंबर और नाम भरकर उसे दिखाया जा सके और जब कोई टै्रक्टर को नहीं पकड़ता तो बिना रायल्टी के ही टै्रक्टर पार करवा दिया जाता है।

 

Created On :   29 Nov 2017 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story