अवैध बूचड़खाने पर छापा- 3 गिरफ्तार, 12 मवेशी मुक्त कराए

Illegal slaughterhouse raided – 3 arrested, 12 cattle freed
अवैध बूचड़खाने पर छापा- 3 गिरफ्तार, 12 मवेशी मुक्त कराए
नागपुर अवैध बूचड़खाने पर छापा- 3 गिरफ्तार, 12 मवेशी मुक्त कराए

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  मोमिनपुरा के डाेबी नगर में तहसील पुलिस ने एक अवैध बूचड़खाने पर छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी नदीम नजीर कुरैशी (32), ताज मंजिल, डोबी नगर, मोमिनपुरा, शेख फारूख कुरैशी (55) और अब्दुल रहीम कुरैशी (55), डोबी नगर, मोमिनपुरा निवासी है। पुलिस ने इस बूचड़खाने से 12 जीवित मवेशियों को मुक्त कराया। इसके अलावा 600 किलो मांस और औजार सहित करीब 3.81 लाख का माल जब्त किया है। थानेदार तृप्ति सोनावणे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तहसील पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, डोबी नगर में ताज मंजिल नामक इमारत परिसर में अवैध बूचड़खाना शुरू है। सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर में तहसील पुलिस ने अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा और आरोपी नदीम कुरैशी, शेख फारुख कुरैशी और अब्दुल रहीम कुरैशी को धरदबोचा। बूचड़खाने बंधे 12 मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराया। मवेशियों की कीमत करीब 2.60 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नदीम कुरैशी पर वर्ष 2018 में भी इस तरह का मामला दर्ज हुआ है। यह काफी लंबे समय से इसमें लिप्त है। आरोपियों ने किससे जानवर खरीदकर लाए थे, इसकी छानबीन शुरू है। तृप्ति सोनावणे का कहना है कि, इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

Created On :   27 Nov 2022 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story