- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अवैध मसाला उद्योग सील, 12 सौ किलो...
अवैध मसाला उद्योग सील, 12 सौ किलो घटिया मिर्ची पाउडर जब्त-

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के तारा कॉलोनी में चल रहे अवैध मसाला उद्योग में शुक्रवार दोपहर छापेमार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में घटिया मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर के अलावा कनकी (चावल) और मिर्च पाउडर में मिलाने वाला लाल रंग भी जब्त किया गया है। मसाला उद्योग संचालक के पास खाद्य और गुमास्ता का लाइसेंस भी नहीं था। प्रशासन द्वारा उद्योग को सील कर दिया गया है। जब्त खाद्य सामग्रियों के सैंपल जांच के लिए लिए गए है। सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
खाद्य निरीक्षक गोपेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर तारा कॉलोनी में संचालित गुरू मसाला उद्योग में छापेमारी की गई। जांच के दौरान यहां से घटिया किस्म की 12 सौ किलो मिर्ची पाउडर, 250 किलो हल्दी पाउडर, 100 किलो खड़ा धनिया, 30 किलो कनकी (चावल) के अलावा 160 ग्राम खाद्य रंग जब्त किया गया है। मिर्ची, हल्दी और खाद्य रंग के सैंपल लिए गए है। जिन्हें भोपाल लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक प्रशासनिक टीम द्वारा गुरू मसाला उद्योग को सील कर दिया गया है।
ग्रामीण इलाकों में बेचते हैं खाद्य सामग्री-
अधिकारियों ने बताया कि गुरू साहू द्वारा संचालित मसाला उद्योग में तैयार होने वाला मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर निम्न क्वालिटी का है। जिसे ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजार और दुकानों में सप्लाई किया जाता है। खाद्य निरीक्षकों के मुताबिक लैब से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संचालक के खिलाफ प्रकरण तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Created On :   5 Dec 2020 6:05 PM IST