- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 185 ट्राली रेत का अवैध भंडारण...
185 ट्राली रेत का अवैध भंडारण पकड़ाया, खनिज और राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सोमवार को खनिज और राजस्व अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार स्थानों से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण पकड़ा है। खनिज रेत का लगभग 185 ट्रॉली (555 घनमीटर) अवैध भंडारण एवं एक वाहन खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन किया जाना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा तहसील परासिया के ग्राम बड़कुही के मुख्य मार्ग पर खनिज गिट्टी का बिना अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए एक बिना नंबर अंकित न्यू आइसर 368 ट्रैक्टर ट्राली पाया गया। इस वाहन से गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाए जाने पर इसे जब्त कर खनिज सहित पुलिस चौकी बड़कुही की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। इसी प्रकार ग्राम जाटाछापर की शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक 423 में लगभग 180 घनमीटर (60 ट्राली) खनिज रेत, ग्राम पैजनवाड़ा की शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक 831 में लगभग 150 घनमीटर (50 ट्राली) खनिज रेत और ग्राम कोंडरा की शासकीय भूमि के खसरा क्रमांक 137 में लगभग 225 घनमीटर (75 ट्राली) खनिज रेत का अवैध भंडारण पाए जाने पर अवैध रूप से भंडारित मालिकाना हक के अभाव में अवैध रेत को पंचों के समक्ष लावारिस जब्त कर खनिज रेत को खनिज प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम कोटवार एवं जिले के वैध रेत ठेकेदार के प्रतिनिधि के सुपुर्द किया गया है।
Created On :   12 July 2021 11:16 PM IST