- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पीएम आवास योजना के मकानों में लगा...
पीएम आवास योजना के मकानों में लगा दीं अवैध रूप से जंगल से काटी लकडिय़ां

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जंगल में कुल्हाड़ी चल रही है, लेकिन स्थानीय अमला इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहा है। यही वजह है कि तामिया के सेहराढाना सर्किल के अंतर्गत आने वाले चटनी और करारखेड़ा गांव में पीएम आवास योजना से बन रहे मकानों में हाल ही में काटी गई जंगल की लकड़ी लगा दी गई। इतनी बड़ी मात्रा में जंगल की कटाई होने के बावजूद स्थानीय अमला अनजान बना रहा है और सीसीएफ उडऩदस्ते की टीम ने जगह पर पहुंचकर दो दर्जन लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया है। यहां पर टीम ने दो घनमीटर लकड़ी तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की लकड़ी जब्त की है।
यह है मामला
तामिया अंतर्गत सेहराढाना सर्किल के अंतर्गत चटनी और करारखेड़ा में पीएम आवास योजना के 25 से 30 मकानों का निर्माण चल रहा है। सीसीएफ को शिकायत मिली कि यहां पर जंगल से काटी गई लकड़ी को अवैध तरीके से लगाया जा रहा है। इसके बाद सीसीएफ उडऩदस्ता दल ने मौके पर पहुंचकर पांच दिनों तक जांच की, जहां मकानों में हाल ही में काटी गई लकडिय़ों को जब्त किया है। यहां पर 28 पीओआर काटे गए हैं।
कहां था स्थानीय अमला
सर्किल में लकडिय़ां कटने के बाद कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल उठ रहे हैं। मामले में उडऩदस्ता टीम ने प्रतिवेदन बनाकर सीसीएफ को सौंपा है, जिसकी जांच चल रही है। स्थानीय अमले को छोड़ सीसीएफ उडऩदस्ता दल कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां प्रभारी देवेन्द्र सोनी, राजेश बागड़े, विजय गढ़ेवाल, धर्मेन्द्र मौर्य, दुर्गेश सहित अन्य शामिल थे। राजेश बागड़े ने बताया कि 28 पीओआर काटे गए हैं, जहां तरकीबन 2 घनमीटर लकड़ी जब्त किया है।
इनका कहना है
सूचना मिलने के बाद उडऩदस्ता दल जांच के लिए गया था। फिलहाल प्रतिवेदन का इंतजार है।
- केके भारद्वाज, सीसीएफ,छिंदवाड़ा वनवृत्त
Created On :   4 Sept 2021 5:51 PM IST