हाथ से सीवर की सफाई पर लगे तुरंत रोक : पासवान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हाथ से सीवर की सफाई करने को अमानवीय कृत्य बताते हुए इस पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होने कहा तकनीकी विकास के युग मंे सीवर सफाई के लिए सफाईकर्मियों का सीवर में उतरना एक अपराध है। उन्होने दलितों व पिछड़ों की तरह सवर्ण समाज के गरीब परिवारों को भी 15 प्रतिशत देने की वकालत करते हुए कहा कि इससे समाज मंे सामाजिक न्याय व आपसी भाईचारा बढ़ेगा।
पासवान ने यह बात यहां पार्टी की मजदूर शाखा जनशक्ति मजदूर सभा की कार्यकारिणी बैठक में कही। सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होने कहा कि देश के मजदूरों को न तो पैसा मिलता है और न ही सम्मान। सदियों से पैसा और पसीना के बीच द्वन्द्व चल रहा है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि चहुंओर फैली गंदगी और सीवर की सफाई में लगे कर्मियों को सम्मान देने के लिए उनका वेतन आईएएस अधिकारियों के बराबर होना चाहिए। इसी प्रकार मजदूरों और आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए।
सरकार पिछड़ों व वंचितों को हक दिलाने में जुटी
इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़ों व वंचितों को उनका हक दिलाने में जुटी है। उन्होने कहा कि लोजपा इस समुदाय के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होने कहा कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने जा रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह सब महज अफवाह है। हमारी सरकार दलितों व पिछड़ों को हर तरह की सुविधा देने को कटिबद्ध है। चिरोग ने पार्टी के मजदूर इकाईयों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने इलाके में मजदूरों की आवाज बनें।
Created On :   27 April 2018 8:26 PM IST