कल 88 सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन

Immersion of idols of 88 public Ganesh Mandals tomorrow
कल 88 सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन
वर्धा कल 88 सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन

डिजिटल डेस्क, वर्धा. अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार 9 सितंबर को जिलेभर में 88 सार्वजनिक गणपति का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले की मुख्य नदी पवनार की धाम और हिंगणघाट की वणा नदी समेत अन्य नदियों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहेगा। बता दंे कि, इस बार किसी प्रकार की पाबंदियां नहीं होने के कारण गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश विसर्जन के दौरान नगर परिषद वर्धा ने पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे इसलिए शहर में कुल 9 स्थानों पर कृत्रिम कुंड का नियोजन किया गया है। जिसमें शिवाजी चौक, सोशालिस्ट चौक, धूनीवाले चौक, आर्वी नाका, बजाज चौक, शास्त्री चौक, भगतसिंह चौक, साईंनगर चौक और स्टेशन फैल पर कृत्रिम कुंड लगाया गया है। इसके साथ किसी को कृत्रिम कुंड तक पहुंचने में समस्या होगी या परिसर में भीड़ न हो इसे ध्यान में रखते हुए नप प्रशासन की ओर से शहर में कृत्रिम कुंड लिए 5 ट्रैक्टर भी घूमेंगे और सभी चौराहों पर लगाए गए कृत्रिम कुंडों से मूर्तियों को इकट्‌ठा करेंगे।

जिलेभर में पुलिस प्रशासन की ओर से एक पुलिस अधीक्षक, एक अपर पुलिस अधीक्षक, 4 डीवाईएसपी समेत 45 अधिकारी और 1 हजार 150 पुलिस कर्मचारी, एक एसआरपीएफ प्लाटून व 675 होमगार्ड तैनात किए गए हंै। प्रकृति प्रेमी किशोर वानखेडे ने भक्तों से कृत्रिम कुंडों में गणेशजी का विसर्जन करने का आह्वान किया है। उनके अनुसार नदियों में गणेश विसर्जन करने से मूर्तियों से निकलने वाले रंग-निर्माल्य से नदी का पानी दूषित हो जाता है। इस पानी को नदी तट पर बसे नागरिक और मवेशी पी सकते हैं।   यही नहीं मूर्ति विसर्जन के पश्चात मूर्ति की मिट्टी तल में बैठ जाने से वह कुंओं में जाने वाले गड्ढों को बुझा देती है। इससे कुंओं में पानी आना बंद हो जाता है।

बड़े कुंड की भी की गई है व्यवस्था : गणेश विसर्जन के लिए शहर में 9 स्थानों पर कृत्रिम कुंड का नियोजन किया गया है। इसमें से स्टेशन फैल के पास एक बड़ा कुंड होगा। इसमें बड़ी मूर्तियां भी विसर्जित की जा सकती है। इस कारण भक्तगण दूर-दराज की नदियों में न जाकर यहां बड़ी गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर पाएंगे। -राजेश भगत, मुख्याधिकारी नप वर्धा।

हिंगणघाट में पांच कृत्रिम कुंड तैयार 

 हिंगणघाट नगर परिषद की ओर से शहर में 8 से 10 सितंबर के दरम्यान 5 जगहों पर कृत्रिम विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जाएगी। शहर के गोकुलधाम मैदान, संत गजानन महाराज मंदिर, हनुमान मंदिर, एपीएमएसी, पटवारी कॉलोनी व सेंट्रल वार्ड में यह कुंड तैयार किए जायेंगे। नागरिकों को सहायता करने के लिए नगर परिषद के 3 कर्मचारी तैनात किये जायेगे। नगर परिषद के प्रशासक तथा मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़ ने भक्तों से कृत्रिम कुंड में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने का आह्वान किया है।

Created On :   8 Sept 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story